Sushant singh rajput Post Mortem Report Viral Mumbai Police Bihar News Update Bihar Police Sushant singh rajput death case investigation पटना : सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर मुंबई पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है. वायरल हो रहे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम 14 जून की रात 11 बजे शुरु होकर 12:30 खत्म हुआ. ऐसे में जानकारों का कहना है कि भारतीय कानून के मुताबिक कोई भी पोस्टमार्टम सुबह छह बजे से शाम छह बजे दिन के उजाले में ही करना होता है.
हालांकि, रात को पोस्टमार्टम तभी हो सकता है जब कोर्ट या डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट को स्पेशल ऑर्डर हो. इसमें भी परिवार की सहमति हो. दूसरी ओर वायरल हो रहे सुशांत की रिपोर्ट सही है या नहीं, इस मामले में पटना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट में संदीप सिंह का नाम परिवार के तौर पर लिखा गया है. बताया जा रहा है कि संदीप सिंह सुशांत का करीबी दोस्त है. ऐसे में पटना पुलिस संदीप से भी पूछताछ कर सकती है.
सुशांत सिंह राजपूत के रूम पार्टनर सिद्धार्थ और दीपेश की मुश्किलें बढ़ गयी है. बार-बार अपना बयान बदलने और पटना पुलिस को बयान देने के लिए आइजी रेंज संजय सिंह के निर्देश पर दोनों को सीआरपीसी 160 के अंतर्गत नोटिस भेजा गया है. पुलिस ने दोनों दोस्तों को नोटिस जारी कर अपना बयान दर्ज कराने की बात कही है.
पुलिस की मानें तो जब से पटना पुलिस की टीम मुंबई गयी है तब से सिद्धार्थ पिटानी का मोबाइल फोन बंद बता रहा है. आइजी संजय सिंह ने कहा कि हर हाल में सिद्धार्थ को हर हाल में पटना पुलिस के सामने आना होगा. अगर नोटिस के बावजूद दोनों दोस्त बयान नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी कर सकती है. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ अभिनेता सुशांत सिंह के साथ ही रहता था, उसने ही सबसे पहले डेड बॉडी देखी थी.
Upload By Samir Kumar