22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कोरोना अपडेट: राज्य में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच रिकवरी रेट में सुधार से राहत

बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं. एक तरफ राज्य में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू किया गया है. दूसरी तरफ लगातार संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. राज्य में बीते 24 घंटे में तीन हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,000 से ज्यादा हो चुकी है. राहत की बात यह है कि राज्य में 34,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. जबकि, एक्टिव केस की संख्या 19,000 के करीब है. राज्य में रिकवरी रेट 65 प्रतिशत के करीब है.

बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं. एक तरफ राज्य में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू किया गया है. दूसरी तरफ लगातार संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. राज्य में बीते 24 घंटे में करीब तीन हजार कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,000 से ज्यादा हो चुकी है. राहत की बात यह है कि राज्य में 34,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. जबकि, एक्टिव केस की संख्या 19,000 के करीब है. राज्य में रिकवरी रेट 65 प्रतिशत के करीब है. बिहार में एक समय रिकवरी रेट 73 प्रतिशत थी, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा था. शहरों के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले राजधानी पटना से मिले हैं. पटना में आधा से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं. फिर भी लगातार मिलते कोरोना संक्रमण के मामलों ने चिंता जरूर बढ़ाई है. हालात यह हैं कि पटना जिले में कई सरकारी अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पटना के बाद नालंदा, गया, रोहतास ऐसे जिले हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार से ज्यादा हैं. इसके बाद मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सारण, भोजपुर, सिवान, नवादा, वैशाली जिलों में सबसे ज्यादा केस हैं. हालांकि, बिहार में सभी जिलों से कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. अगस्त के दो दिनों में मरीजों के मिलने की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. माना जा रहा है कि लगातार जांच की संख्या बढ़ाने के बाद कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. अगर जुलाई महीने को देखें तो बिहार में 1 से 29 जुलाई के बीच कोरोना के मामले 10 हजार से बढ़कर 45 हजार को पार कर गये. कहने का मतलब है कि सिर्फ जुलाई में साढ़े चार गुना कोरोना संक्रमित बढ़े हैं. अकेले जुलाई महीने में करीब दो सौ मौतें हुई हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही राज्य सरकार ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें