15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर, पहली बार मोरहाबादी में नहीं होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

रांची : झारखंड के इतिहास में पहली बार राजधानी रांची के प्रसिद्ध मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा. करीब दो दशक में ये पहला मौका होगा, जब 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मोरहाबादी से अलग किसी मैदान में आयोजित किया जायेगा. रांची जिला प्रशासन ने इसके लिए दो स्थलों का मुआयना किया है. इन्हीं दोनों स्थलों में से किसी एक का चुनाव किया जायेगा. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये बदलाव किया गया है.

रांची : झारखंड के इतिहास में पहली बार राजधानी रांची के प्रसिद्ध मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा. करीब दो दशक में ये पहला मौका होगा, जब 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मोरहाबादी से अलग किसी मैदान में आयोजित किया जायेगा. रांची जिला प्रशासन ने इसके लिए दो स्थलों का मुआयना किया है. इन्हीं दोनों स्थलों में से किसी एक का चुनाव किया जायेगा. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये बदलाव किया गया है.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई अहम बदलाव हुए हैं. इन्हीं में से एक स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भी है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान की जगह इस बार दूसरी जगह पर स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा. रांची जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कल शनिवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर रांची के दो मुख्य स्थलों का मुआयना किया. डोरंडा स्थित जैप-1 एवं मोरहाबादी स्थित बिरसा फुटबॉल स्टेडियम का निरीक्षण किया गया.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के कुल 12188 मामले, 4513 हुए स्वस्थ, झारखंड में 7560 एक्टिव केस

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने दोनों ही मैदानों में बैठने की क्षमता, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. फ्लैग मार्च के लिए चलने वाली वैन के रास्ते इत्यादि की भी जानकारी ली. जैप-1 ग्राउंड में मुआयना के दौरान कमांडेंट जैप-1 अनीश गुप्ता ने उपायुक्त को ग्राउंड में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया. इसके बाद उपायुक्त मोरहाबादी स्थित बिरसा फुटबॉल स्टेडियम गये.

जिला खेल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर एवं अन्य पदाधिकारियों ने उपायुक्त को फुटबॉल स्टेडिम में आवाजाही के रास्ते सहित मैदान में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दोनों ही मैदानों से जुड़ी एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि दोनों ही मैदान अपनी-अपनी जगह स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए फिट हैं. एक रिपोर्ट तैयार कर इसकी एनालिसिस कर राज्य सरकार को निर्णय के लिए भेजा जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें