Bakrid 2020 : चाईबासा (भागीरथी महतो) : चाईबासा शहर के सभी मस्जिदों के अलावा ईदगाह में ईद- उल -अजहा यानी बकरीद की नमाज आज सुबह अदा की गयी. सुबह 5.30 बजे नमाज अदा की गयी. ईदगाह में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की.
सुबह पहले ईदगाह स्थित एक स्कूल में लोग इकट्ठा हुए. इसके बाद वे एक साथ नमाज अदा करने के लिए ईदगाह मैदान पहुंचे और नमाज अदा की. आपको बता दें कि ईद -उल -अजहा यानी बकरीद मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है. ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा इन दोनों पर्वों में ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.
देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में आज सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की गई. कोरोना संकट के चलते जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार बार मस्जिद प्रसाशन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील करता रहा. जामा मस्जिद में तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश करने दिया.
कोरोना संकट में कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो वहीं कुछ इसका उल्लंघन करते भी नजर आए. मस्जिद में आगे बैठे लोग तो दूरी बना कर नमाज अदा कर रहे थे. लेकिन पीछे बैठे लोग बेहद नजदीक बैठकर नमाज अदा करते दिखे. कुछ लोगों ने मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठकर भी नमाज अदा की.
Posted By : Guru Swarup Mishra