Asha Bhosle electricity bill: बॉलीवुड सितारों को लॉकडाउन के बाद बिजली के बिल ने परेशान कर दिया है. जानीमानी गायिका आशा भोंसले (Asha Bhosle ) को भी 2 लाख के बिल (electricity bill) ने चौंकाया है. जून महीने में ‘ज्यादा बिल’ भेजने को लेकर आलोचना का शिकार हो रही महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी महाडिस्कॉम को अब आशा भोंसले की शिकायत मिली है कि उन्हें लोनावला स्थित बंगले के लिए दो लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल भेजा गया है.
हालांकि महाडिस्कॉम का कहना है कि ‘‘मीटर की वास्तविक रीडिंग” के आधार पर ही बिल भेजा गया है. उसने बताया कि गायिका को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया है. भोसले को जून में 2,08,870 रुपए का बिजली का बिल मिला, जबकि मई और अप्रैल का बिल क्रमश: 8,855.44 रुपए और 8,996.98 रुपए था.
आशा भोंसले से पहले कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया के जरिये बढ़े बिजली बिल को लेकर गुस्सा जाहिर किया था. हाल ही में अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी को नाम लेते हुए ट्वीट किया था,’ मेरा बिजली का बिल मई 8 को 5510 रुपये आया, जून में मेरा बिल 29,700 रुपये आया. उस बिल में आपने मई और जून दोनों का जोड़ दिया. लेकिन आपने उस बिल में मेरा मई का बिल 18080 रुपये दिखाया है. मेरा बिल 5510 रुपये 18080 रुपये कैसे हो गया?’
हुमा कुरैशी का 50 हजार का बिजली बिल
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी बढ़े बिजली बिली को लेकर गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था,’ नई बिजली दरें क्या हैं ?? पिछले महीने मैंने 6 हजार का बिल चुकाया… और इस महीने 50 हजार ???? !!! क्या है ये नया प्राइस है ?? कृपया हमें बताएं.’
Also Read: तापसी पन्नू को लगा बिजली के बिल का झटका, ट्विटर पर निकाला गुस्सा, तो कंपनी ने कही यह बात…
तापसी पन्नू ने भी की शिकायत
तापसी पन्नू ने भी बिजली बिल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन महीने के बिजली बिल की स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इसमें जून 2020 के लिए कुल अमाउंट 36000 रुपये चार्ज किया गया है. वहीं अप्रैल 2020 का बिजली बिल 4390 रुपये है. मई 2020 का बिजली बिल 3850 रुपये आया है. तापसी ने एक और ट्वीट किया है इसमें उन्होंने अपने उस फ्लैट के बिजली बिल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें कोई नहीं रहता और वह खाली है.
कार्तिका नायर ने भी निकाली भड़ास
कार्तिका नायर के मुताबिक बिजली कंपनी की तरफ से उन्हें जून के महीने के लिए लगभग एक लाख रुपये का बिल भेजा गया था. उन्होंने ट्वीट किया था,’ किस तरह का घोटाला है अडानी इलेक्ट्रिसिटी, जो मुंबई में चल रहा है? जून बिजली बिल 1 लाख के करीब … (उनके “अनुमान” के आधार पर क्योंकि वे लॉकडाउन के दौरान मीटर रीडिंग नहीं कर सके) मुंबईकरों की इसी तरह की बहुत सारी शिकायतें सुनते हुए.’
Posted By: Budhmani Minj