15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rapido ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपनाया अनोखा तरीका, बाइक पर लगा दी बैक शील्ड

Rapido, Rapido back shields, Rapido bike taxi, coronavirus, social distancing, bike rides, car and bike news: देश की अग्रणी बाइक टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी Rapido ने कोरोना काल (coronavirus pandemic) में बाइक राइड (bike ride) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. कंपनी ने बाइक राइडर और पीछे बैठने वाले यात्री के बीच एक बैक शील्ड (back shield) लगा दिया है. बाइक चालक इसे पहनेगा और पीछे बैठने वाले यात्री से सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करेगा.

Rapido, Bike Taxi, Coronavirus, Back Shields, Social Distancing: देश की अग्रणी बाइक टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी Rapido ने कोरोना काल (coronavirus pandemic) में बाइक राइड (bike ride) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है.

कंपनी ने बाइक राइडर और पीछे बैठने वाले यात्री के बीच एक बैक शील्ड (back shield) लगा दिया है. बाइक चालक इसे पहनेगा और पीछे बैठने वाले यात्री से सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करेगा.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यह बैक शील्ड PVC की बनी हुई है, जो किसी प्लास्टिक बोर्ड जैसी दिखती है. यह वजन में भी काफी हल्की है. कंपनी का दावा है कि इसका वजन महज 400 ग्राम है, जो आज के समय के स्मार्टफोन के बराबर है.

Also Read: Honda Scooter Bike Offers: 95% तक फाइनेंस या आधी EMI, जो आपको हो पसंद

इस बैक शील्ड को इंस्टाल कराने का खर्च कंपनी बाइक चालक को देगी. इस खास बैक शील्ड का इस्तेमाल पहले 800 चालकों ने हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और जयपुर जैसे शहरों में शुरू किया है.

आपको बता दें कि रैपिडो ने इस बैक शील्ड को लॉन्च करने से पहले अपने ग्राहकों से अनुरोध किया था कि वे खुद का हेलमेट लेकर चलें,ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सके. इसके अलावा, कंपनी ने चालक या यात्री में से अगर किसी ने मास्क नहीं पहना है, तो ऐसी स्थिति में फ्री कैंसेलेशन की सुविधा भी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें