23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका : कोरोना के कारण बेरोजगार हुए युवाओं को ट्रंप देना चाहते हैं भत्ता ! विपक्ष ने किया विरोध

donald trump, america coronavirus, unemployment pay scheme : कोविड-19 महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को सुचारू रखने तथा परिवारों के भरणपोषण में मदद देने के लिए 600 डॉलर की साप्ताहिक बेरोजगारी भत्ता में व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कम अवधि के विस्तार का प्रस्ताव दिया. डेमोक्रेट नेताओं ने इस कदम को खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम संकट की गहराई को समझ नहीं पाई है.

Corona news : कोविड-19 महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को सुचारू रखने तथा परिवारों के भरणपोषण में मदद देने के लिए 600 डॉलर की साप्ताहिक बेरोजगारी भत्ता में व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कम अवधि के विस्तार का प्रस्ताव दिया. डेमोक्रेट नेताओं ने इस कदम को खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम संकट की गहराई को समझ नहीं पाई है.

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने ज्यादा व्यापक विधेयक का दबाव बनाने की मंशा जाहिर की है, ऐसा विधेयक जो राज्य तथा स्थानीय सरकारों को सहायता देने से जुड़ा हो तथा वैश्विक महामारी के दौर में गरीबों को मदद तथा स्कूलों एवं कॉलेजों को वित्त पोषण देने की बात करता हो. बेरोजगारी आर्थिक सहायता की अवधि 31 जुलाई को खत्म होने वाली थी.

सीनेट डेमोक्रेट सदस्य चक शुमेर ने कहा, ‘वे कुछ मामूली सा करना चाहते हैं लेकिन उससे समस्या हल नहीं होगी.’ वहीं प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा, ‘एक विधेयक आना चाहिए लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं है कि यह कितना बड़ा होना जरूरी है.’

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा था कि बेरोजगारी सहायता में हम अस्थायी विस्तार चाहते हैं, इससे वैश्विक महामारी के दौरान बेरोजगार हो चुके अमेरिकियों को आवश्यक मदद मिलेगी. कैपिटोल में दो घंटे चली बैठक में ट्रंप की टीम ने इस सहायता के लिए एक हफ्ते का विस्तार का प्रस्ताव दिया है.

Also Read: अमेरिका में कोरोना से भारी तबाही, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव टालने का दिया सुझाव

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें