22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये हैं 10 फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, टैक्स की बचत और अच्छा रिटर्न दोनों

देश में फैले कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले एक साल में ब्याज दरों में लगातार हो रही गिरावट की वजह से निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे सुरक्षित विकल्पों से दूर होते जा रहे हैं. निवेश की अवधि के आधार पर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं. वरिष्ठ नागरिक नियमित नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दर अर्जित करते हैं. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर घटाने का फैसला किया है. बैंक ने 45 दिनों तक की अवधि वाली शॉर्ट टर्म FD पर ब्याज में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है, जो 10 मार्च से लागू हैं.

FD, Tax saving, Better return : बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करना भारत में निवेशकों का सबसे पसंदीदा विकल्प रहा है. सभी उम्र के निवेशक इसमें सुरक्षित बचत और बेहतर रिटर्न पाने के ख्याल से इसमें निवेश करना चाहते हैं. हालांकि, कुछ निवेशक इनकम टैक्स की धारा 80 सी में कटौती का लाभ या टैक्स सेंविंग करने के लिए इसमें 1.5 लाख रुपये तक के निवेश का दावा किया जा सकता है. टैक्स सेविंग एफडी में पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है और समय से पहले निकासी की अनुमति नहीं होती है.

एसबीआई ने शॉर्ट टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर में की है कटौती

फिलहाल, देश में फैले कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले एक साल में ब्याज दरों में लगातार हो रही गिरावट की वजह से निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे सुरक्षित विकल्पों से दूर होते जा रहे हैं. निवेश की अवधि के आधार पर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं. वरिष्ठ नागरिक नियमित नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दर अर्जित करते हैं. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर घटाने का फैसला किया है. बैंक ने 45 दिनों तक की अवधि वाली शॉर्ट टर्म FD पर ब्याज में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है, जो 10 मार्च से लागू हैं.

ये 10 बैंक टैक्स सेविंग के साथ दे रहे बेहतर ब्याज और रिटर्न

हालांकि, देश में 10 से अधिक ऐसे प्राइवेट बैंक हैं, 6 फीसदी या उससे अधिक की दरों के साथ टैक्स बचत फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश कर रहे हैं. इनमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फीसदी के ब्याज के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद डीसीबी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक और आरबीएल बैंक जैसे निजी बैंक हैं, जो टैक्स सेविंग के साथ-साथ बेहतर रिटर्न दे रहे हैं.

टैक्स सेविंग में पांच साल के निवेश पर बेहतर रिटर्न का दावा

देश में निजी क्षेत्र के जो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स सेविंग के साथ-साथ बेहतर रिटन दे रहे हैं, उनमें एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक 5.5 फीसदी और एचडीएफसी बैंक पांच साल के टर्म डिपॉजिट पर 5.35 फीसदी की पेशकश कर रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) क्रमशः 5.40 फीसदी और 5.30 फीसदी का भुगतान कर रहे हैं. वहीं, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से टैक्स सेविंग एफडी में 1.5 लाख रुपये का निवेश करने के पांच साल बाद 2.12 लाख रुपये बेहतर रिटर्न देने का दावा किया जा रहा है.

Also Read: SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.40 फीसदी तक की कटौती, जानिए किसे होगा नुकसान और किसको होगा फायदा…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें