12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बाढ़: दरभंगा जिले में सिंहवाड़ा प्रखंड के कई गांव जलमग्न, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

बिहार में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. राज्य के 14 जिले में बाढ़ का पानी फैल चुका है. माना जा रहा है कि बाढ़ के कारण पांच लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसलें बर्बाद हुई है. बिहार के दरभंगा जिले में बाढ़ का कहर सबसे ज्यादा है और कई इलाके पानी में डूबे हैं. हालात यह है कि कई इलाकों में लोगों ने पानी में आवाजाही के लिए जुगाड़ तकनीक का सहारा लिया है.

बिहार में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. राज्य के 14 जिले में बाढ़ का पानी फैल चुका है. माना जा रहा है कि बाढ़ के कारण पांच लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसलें बर्बाद हुई है. बिहार के दरभंगा जिले में बाढ़ का कहर सबसे ज्यादा है और कई इलाके पानी में डूबे हैं. हालात यह है कि कई इलाकों में लोगों ने पानी में आवाजाही के लिए जुगाड़ तकनीक का सहारा लिया है. दरअसल, जिले का सिंहवाड़ा प्रखंड बाढ़ग्रस्त है. प्रखंड के निस्ता पंचायत का नासिरगंज निस्ता, भिरहा समेत कई टोले बाढ़ की पूरी तरह चपेट में हैं. दो दर्जन से ज्यादा लोगों का घर पानी से पूरी तरह घिर चुका है. कई लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुस चुका है. लोग ऊंचे स्थानों और सड़कों के किनारे रहने को मजबूर हैं. मवेशियों को बाढ़ में दिक्कतें होती हैं. उनके लिए चारा सबसे बड़ी समस्या है. लोग सड़क के किनारे ही चारे का इंतजाम भी होता है. कमतौल-भरबाड़ा सड़क के किनारे बसे निस्ता टोले के लोगों की परेशानी थोड़ी अलग है. जरूरी काम से घर आने-जाने के लिए जुगाड़ की नाव ही सहारा है. लोग जैसे-तैसे दिन गुजार रहे हैं. लोगों के मुताबिक बाढ़ ने कई तरह की मुश्किलें खड़ी कर दी है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतें होती हैं. बताते चलें कि बिहार का दरभंगा जिला बाढ़ से काफी प्रभावित है. नदियों के बढ़े जलस्तर ने हर तरफ पानी फैला दिया है. दिन गुजरने के साथ ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं और, एकमात्र उपाय बाढ़ के पानी के घटने के इंतजार में दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें