पटना . राज्य मेें कोरोना और बाढ़ के गहराते संकट को देखते हुए आइएमए बिहार की एक आपात बैठक डाॅ बीके कारक की अध्यक्षता में गुरुवार को आइएमए भवन में हुई. इसमें बाढ़ की विभिषिका और कोविड 19 महामारी से उत्पन्न संकट पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में आइएमए बिहार ने अपनी स्थानीय शाखाओं से बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने का आग्रह किया. आइएमए ने लोगों की मदद के लिए अपने विभिन्न पदाधिकारी डाॅक्टरों के नंबर भी जारी किये हैं, जिसपर फोन कर डाॅक्टरी सलाह ली जा सकती है.
डाॅ विमल कुमार कारक 9835461111
डाॅ सहजानंद प्रसाद सिंह 9334118698
डाॅ अमरकांत झा अमर 9431237869
डाॅ अजय कुमार 9431020816
डाॅ राजीव रंजन 8969991476
डाॅ सुनील कुमार 9334116619
डाॅ सच्चिदानंद कुमार 9431020230
डाॅ प्रशांत कुमार सुमन 8986464439
डाॅ घनश्याम झा 9431459853
आयुष्मान भारत योजना पैकेज के अनुसार ही निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज की राशि को तय की जायेगी. इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के संबंधित विभाग से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संपर्क साधा है और उनसे यह जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है कि निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कितनी राशि तय की जानी चाहिए. इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि पटना के अधिकांश निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं.
अगर जिला प्रशासन अपने स्तर से राशि तय करेगा और आयुष्मान भारत योजना के तहत दूसरी राशि तय होगी, तो फिर एक नयी समस्या खड़ी हो जायेगी. इसके कारण आयुष्मान भारत योजना के पैकेज का इंतजार किया जा रहा है, ताकि उसमें ही थोड़ा घटा-बढ़ा कर राशि को तय किया जा सके और इसमें किसी को परेशानी न हो. इसके कारण फिलहाल निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज की राशि तय नहीं की जा सकी है और इसमें और समय लग सकता है. राशि तय करने के लिए डीडीसी रिची पांडेय की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है और यह कमेटी राशि निर्धारित करने के लिए निजी अस्पताल प्रबंधन आदि के साथ एक राउंड की बैठक कर चुका है.