21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Friendship Day 2020: दोस्त कमीना हो या … दोस्त तो दोस्त होता है… शेयर करें बेहतरीन फ्रेंडशिप डे विशेज

Happy Friendship Day 2020, Wishes, Images, Photos, Messages, Whatsapp status, Quotes in Hindi : दुनिया के सबसे कीमती रिश्तों में दोस्ती का रिश्ता है. ये वो रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं. आपको बता दें कि आज अंतराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. वैसे भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. तो इस तरह 2 अगस्त को इंडिया में फ्रेंडशिप डे इस साल मनाया जाएगा. वैसे तो हर साल इस दिन स्कूलों में दोस्त एक-दूसरे को चॉकलेट्स, फूल, ग्रीटिंग कार्ड्स, फ्रेंडशिप बैंड जैसी कई चीजें देते हैं. पर इस साल ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सोशल पूरी दुनिया लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है. तो आइए इस मौके पर दोस्तों को बधाई संदेश या बेस्ट विशेज तो जरूर भेज सकते हैं...

Happy Friendship Day 2020, Wishes, Images, Photos, Messages, Whatsapp status, Quotes in Hindi : दुनिया के सबसे कीमती रिश्तों में दोस्ती का रिश्ता है. ये वो रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं. आपको बता दें कि आज अंतराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. वैसे भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. तो इस तरह 2 अगस्त को इंडिया में फ्रेंडशिप डे इस साल मनाया जाएगा. वैसे तो हर साल इस दिन स्कूलों में दोस्त एक-दूसरे को चॉकलेट्स, फूल, ग्रीटिंग कार्ड्स, फ्रेंडशिप बैंड जैसी कई चीजें देते हैं. पर इस साल ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सोशल पूरी दुनिया लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है. तो आइए इस मौके पर दोस्तों को बधाई संदेश या बेस्ट विशेज तो जरूर भेज सकते हैं…

ऐसे हुई फ्रेंडशिप डे कि शुरूआत

मित्रता दिवस कई देशों में मनाया जाता है. इसे पहली बार पराग्वे में 1958 में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस के रूप में प्रस्तावित किया गया था. हालांकि, इसे 1930 में जॉयस हॉल द्वारा हॉलमार्क कार्ड से उत्पन्न किया गया था. संयुक्त राष्ट्र ने अंतत: 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस के रूप में घोषित किया. भारत में, हालांकि, यह आमतौर पर अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. 1998 में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान की पत्नी, नैन अन्नान ने यूएन में विनी द पूह को मित्रता के वैश्विक राजदूत के रूप में घोषित किया.

अपने दोस्तों को यहां से भेजें बधाई संदेश एवं शुभकामना संदेश –

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है . . .

Undefined
Happy friendship day 2020: दोस्त कमीना हो या... दोस्त तो दोस्त होता है... शेयर करें बेहतरीन फ्रेंडशिप डे विशेज 7

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है

पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो

तो वो इतिहास बनाती है…

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गीत की जरूरत महफिल में होती है . . .

Undefined
Happy friendship day 2020: दोस्त कमीना हो या... दोस्त तो दोस्त होता है... शेयर करें बेहतरीन फ्रेंडशिप डे विशेज 8

गीत की जरूरत महफिल में होती है

प्यार की जरूरत दिल में होती है

बिन दोस्त के अधूरी है जिंदगी

क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल में होती है

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

उम्मीदो को टूटने मत देना . . .

Undefined
Happy friendship day 2020: दोस्त कमीना हो या... दोस्त तो दोस्त होता है... शेयर करें बेहतरीन फ्रेंडशिप डे विशेज 9

उम्मीदो को टूटने मत देना

इस दोस्ती को कम होने मत देना।

दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर,

इस दोस्त को यूँ ही भूला मत देना

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आसमान से उतरी है तारों से सजाई है . . .

Undefined
Happy friendship day 2020: दोस्त कमीना हो या... दोस्त तो दोस्त होता है... शेयर करें बेहतरीन फ्रेंडशिप डे विशेज 10

आसमान से उतरी है तारों से सजाई है

चांद की चांदनी से नहलाई हैं ….

ए दोस्त संभाल के रखना यह दोस्ती

यही तो हमारी जिंदगी भर की कमाई है

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जमाने से कब के गुजर गए होते . . .

Undefined
Happy friendship day 2020: दोस्त कमीना हो या... दोस्त तो दोस्त होता है... शेयर करें बेहतरीन फ्रेंडशिप डे विशेज 11

जमाने से कब के गुजर गए होते

ठोकर ना लगी होती तो बच गई गए होते

बंधे थे बस दोस्ती के धागे में

वरना कब के बिखर गए होते

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दोस्ती कोई खोज नहीं होती . . .

Undefined
Happy friendship day 2020: दोस्त कमीना हो या... दोस्त तो दोस्त होता है... शेयर करें बेहतरीन फ्रेंडशिप डे विशेज 12

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना,

क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।।

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता

दोस्त दूर हो तो गम नहीं होता

प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है

पर दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दिन आते हैं दिन जाते हैं,

कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं,

तमाम लम्हों को समेट कर देखूं तो

आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं।।

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें