14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को लेकर हमलावर हुआ झामुमो, भाजपा ने भी खोला मोरचा

झामुमो ने केंद्र और राज्य सरकार से सांसद निशिकांत दुबे की चल-अचल व नामी-बेनामी संपत्ति की जांच कराने का आग्रह किया है. केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि हमारे पास सांसद निशिकांत दुबे के सारे दस्तावेज हैं.

झामुमो ने की मांग : सांसद की संपत्ति की जांच कराये सरकार

रांची : झामुमो ने केंद्र और राज्य सरकार से सांसद निशिकांत दुबे की चल-अचल व नामी-बेनामी संपत्ति की जांच कराने का आग्रह किया है. केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि हमारे पास सांसद निशिकांत दुबे के सारे दस्तावेज हैं. वह कितनी बार विदेश गये. किसके पैसे से टिकट लिये गये. कहां-कहां लड़े. वर्ष 2009 से वे कितनी बार विभिन्न कंपनियों की फ्लाइट से झारखंड आये. ऐसे में सांसद को बताना चाहिए कि उन्होंने कंपनियों को पेमेंट किस रूप में किया.

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं. उन्होंने 10 साल की उम्र में मैट्रिक की परीक्षा पास की. वर्ष 1993 की एमबीए की फर्जी डिग्री के आधार पर डॉक्टर की उपाधि ले ली. जब इनकी पीजी की डिग्री ही फर्जी है, तो डॉक्टर कैसे बन गये. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी स्पष्ट किया है कि वर्ष 1993 में निशिकांत दुबे नाम के किसी व्यक्ति ने ना तो दाखिला लिया, ना ही पास आउट किया.

पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर सांसद के सर्टिफिकेट की जांच कर उनकी सदस्यता पर निर्णय लेने का आग्रह किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद निशिकांत दुबे हमेशा से अडानी, अंबानी, एस्सार, जिंदल, सहारा जैसी कई निजी कंपनियों के पैरवीकार रहे हैं. यही वजह है कि जब कोयला के कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी, तो ये तिलमिला उठे.

जब मामला निष्पादित हो चुका है, तो क्या जवाब दें

सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाये गये आरोप के संबंध में पूछे जाने पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह वर्ष 2013 का फर्जी मामला है. सांसद खुद बोल रहे हैं इसका निष्पादन हो चुका है. इस पर हम क्या जवाब दें. अगर सांसद बिलो द बेल्ट जायेंगे तो पार्टी के पास भी बहुत सारी चीजें हैं. परंतु पार्टी उस संस्कार में नहीं जाना चाहती है.

भाजपा ने कहा : सत्ता का दुरुपयोग ना करे झामुमो

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने कहा कि सांसद डॉ निशिकांत दुबे के डिग्री को लेकर झामुमो सत्ता का दुरुपयोग कर रहा है़ किसी को कोई आपत्ति है, तो इसकी जांच करा ले़ स्वयं सांसद ने चुनाव आयोग को स्थिति साफ करने के लिए पत्र लिखा है़ लेकिन सरकार निशिकांत दुबे के उठाये मामले से ध्यान भटकाना चाहती है़ झामुमो बेतुका मामला उठा रहा है़ विश्वविद्यालय की जगह कॉलेज से जवाब मांगा जा रहा है़ कॉलेज से जिस तारीख को कथित जवाब आता है, उसी तारीख को झामुमो के टि्वटर एकाउंट पोस्ट हो जाता है़

सांसद निशिकांत ने जो सवाल मुख्यमंत्री को लेकर उठाये हैं, उसका जवाब पहले देना चाहिए़ भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि सांसद ने गंभीर आरापे लगाये है़ं महत्वपूर्ण पद पर बैठे आदमी को इसका जवाब देना चाहिए व सच्चाई को सामने लाना चाहिए़ श्री सिंह ने कहा है कि सरकार को बताना चाहिए कि क्या आजकल सीआइडी झामुमो को रिपोर्ट करती है़ इस मामले में बिना एफआइआर, बिना जांच की जिम्मेवारी मिले सीआइडी की भूमिका कैसे सामने आयेगी़

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की जनता सब सच्चाई जानती है़ भाजपा सांसद की छवि धूमिल करने के प्रयास में सत्ताधारी सफल नहीं होंगे़ निशिकांत अपने काम की बदौलत जनता के बीच लोकप्रिय है़ं संतालपरगना में वह लगातार सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते रहे है़ं जनहित के मुद्दे पर संघर्ष करने के कारण उनको निशाने पर लिया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें