CoronaVirus in Bihar Latest News Update पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और व्यक्ति की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 273 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं प्रदेश में इस अवधि में 2,328 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है. इसके साथ बिहार में कोविड-19 की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान गया में दो तथा अररिया एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी है जिन्हें मिलाकर कुल मृतकों की संख्या 273 तक पहुंच गयी है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 273 लोगों की मौत हुई है उनमें से पटना में 41, भागलपुर में 26, गया में 19, नालंदा में 15, रोहतास में 13, मुंगेर एवं मुजफ्फरपुर में 11-11, दरभंगा, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण एवं समस्तीपुर में 10-10, पश्चिम चंपारण एवं सारण में नौ-नौ, भोजपुर एवं सीवान में सात-सात, नवादा में छह, अररिया, खगड़िया एवं वैशाली में पांच-पांच, औरंगाबाद, जहानाबाद, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढ़ी में चार-चार, कैमूर, कटिहार एवं लखीसराय में तीन-तीन, अरवल, बांका, बक्सर एवं मधुबनी में दो-दो तथा गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर एवं सुपौल जिले में एक-एक मौत शामिल है.
बिहार में मंगलवार अपराह्न चार बजे से बुधवार चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,328 नये मामले प्रकाश में आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 45,919 हो गये हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 45,919 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 7,818, भागलपुर के 2,392, मुजफ्फरपुर के 1,977, गया के 1,891, नालंदा के 1,861, रोहतास के 1,820, बेगूसराय के 1,567, सारण के 1,446, भोजपुर के 1,413, सीवान के 1,394, पश्चिम चंपारण के 1,247, नवादा के 1,242, समस्तीपुर के 1,140, वैशाली के 1,107, पूर्णिया के 1,096, पूर्वी चंपारण 1,046, मुंगेर के 1,015, खगडिया के 992, कटिहार के 991, मधुबनी के 968, बक्सर के 890, गोपालगंज के 859, औरंगाबाद के 854, जहानाबाद के 829, सुपौल के 788, दरभंगा के 762, जमुई के 734, लखीसराय के 726, किशनगंज के 638, मधेपुरा के 630, सहरसा के 604, बांका के 546, अररिया के 524, शेखपुरा के 505, अरवल के 483, सीतामढी के 434 कैमूर के 422 तथा शिवहर जिले के 268 मामले शामिल हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 17,794 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1,284 मरीज ठीक हुए.
Upload By Samir Kumar