11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में 2 साल के मासूम सहित 6 कोरोना संक्रमित, बच्चे के साथ मां भी हुई आइसोलेट

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा जिले में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में जिले में 6 कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. इसमें एक 2 वर्ष का बच्चा भी शामिल है. मंगलवार देर रात से बुधवार शाम तक जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें एक व्यक्ति अभी भी आइसोलेट नहीं किया जा सका है. वहीं, बच्चे की निगरानी के लिए मां को भी कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी में आइसोलेट किया गया है.

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : जामताड़ा जिले में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में जिले में 6 कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. इसमें एक 2 वर्ष का बच्चा भी शामिल है. मंगलवार देर रात से बुधवार शाम तक जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें एक व्यक्ति अभी भी आइसोलेट नहीं किया जा सका है. वहीं, बच्चे की निगरानी के लिए मां को भी कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी में आइसोलेट किया गया है.

जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने उसे गिरिडीह भेज दिया था. उक्त संक्रमित व्यक्ति पूर्व संक्रमित मरीज के परिवार का सदस्य है. दूसरा व्यक्ति पूर्व संक्रमित मरीज का कुक है. वहीं, नारायणपुर का संक्रमित फल विक्रेता का 2 वर्षीय बेटा भी शामिल है. स्थिति यह है कि बच्चे की निगरानी के लिए मां को भी कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी में आइसोलेट किया गया है.

एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत दुबे ने 6 संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है. साथ ही यह भी जानकारी दी कि इनमें से 5 को आइसोलेट किया गया है, जबकि छठा संक्रमित व्यक्ति गिरिडीह से देर शाम जामताड़ा पहुंचा है. वह भी तब जब परिवार पर कोविड-19 एक्ट के तहत कार्रवाई किये जाने की बात कहे जाने पर बुलाया गया है. वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 32 हो गयी है. वहीं, कुल संक्रमण का आंकड़ा 70 है, जबकि 38 स्वस्थ होकर जा चुके है.

Also Read: झारखंड में फिर एक Video वायरल : पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फेसबुक पर दी सामूहिक आत्महत्या की धमकी, तो टूटी अफसरों की नींद
प्रशासनिक दबाव के बाद परिजनों ने गिरिडीह से बुलाया

बुधवार को पूर्व में संक्रमित कंबाइंड बिल्डिंग रोड स्थित मार्बल फैक्ट्री के जीएम का कुक संक्रमित पाया गया. संक्रमित व्यक्ति की उम्र 25 वर्ष है. वह जीएम के आवास पर खाना बनाने का काम करता था. बता दे कि 13 जुलाई को जीएम का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. वहीं, दूसरा संक्रमित व्यक्ति जामताड़ा प्रखंड के चाकरी गांव का 26 वर्षीय युवक है. अभी तक इसकी कांटेक्ट एवं ट्रेवल हिस्ट्री नहीं ली जा सकी है, जबकि कायस्थपाड़ा मोहल्ले से पूर्व में संक्रमित हुए व्यक्ति के परिवार का सदस्य भी आरटी पीसीआर जांच में पॉजिटिव पाया गया.

लैब से रिपोर्ट आने के बाद कोविड टीम की ओर से परिजनों को इस बात की जानकारी दी गयी. उसके बाद घर वालों ने उसे गिरिडीह भेज दिया था. परिजन युवक को कोविड अस्पताल में आइसोलेट नहीं किए जाने की जिद पर अड़े थे. इस संदर्भ में एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने बताया कि जब परिजनों कोविड एक्ट के तहत प्रशासनिक कार्रवाई की बात कही गयी, तब उसके बाद उक्त संक्रमित युवक को परिजनों ने गिरिडीह से बुलाया है. लेकिन देर शाम तक उक्त संक्रमित युवक कोविड-19 अस्पताल तक नहीं पहुंच पाया है.

मंगलवार की रात एक जवान भी निकला था संक्रमित

एक मामला कुंडहित प्रखंड का है जहां 45 वर्षीय बनकाठी निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति कोलकाता से आया था. वहीं, 27 जुलाई को नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर बाजार का फल विक्रेता संक्रमित पाया गया था. उसका 2 वर्ष का बेटा भी कोरोना संक्रमित निकला. पिता के बाद 2 वर्षीय बेटे को भी कोविड-19 अस्पताल उसकी मां के साथ लाया गया है. वहीं, मंगलवार की देर रात पुलिस लाइन का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया. 30 वर्षीय संक्रमित जवान 27 जुलाई को देवघर शादी समारोह से वापस आया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें