15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 15 लाख के पार

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 48,513 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गई. महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई. देश में संक्रमण की चपेट में आए 5,09,447 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

Also Read:
कोविड-19 की स्थिति बेहतर होता देख केजरीवाल ने होटलों को अस्पतालों से अलग करने की घोषणा की

कोविड-19 के स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 64.51 प्रतिशत हुई है. संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार सातवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. आईसीएमआर के अनुसार 28 जुलाई तक 1,77,43,740 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 4,08,855 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई.

बीते 24 घंटों में इस संक्रामक रोग से जिन 768 लोगों की मौत हुई है उनमें से 282 की महाराष्ट्र, 102 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 58 की आंध्र प्रदेश, 41 की उत्तर प्रदेश, 38 की पश्चिम बंगाल, 28 की दिल्ली, 24 की गुजरात, 18 की पंजाब, 16 की बिहार और 13 लोगों की मौत राजस्थान में हुई. जम्मू कश्मीर में 12, मध्य प्रदेश में 10, हरियाणा में नौ, ओडिशा में सात, केरल, पुडुचेरी, त्रिपुरा और उत्तराखंड में चार-चार, असम, छत्तीसगढ़ और लद्दाख में दो-दो मरीजों ने जान गंवाई.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों और मौतों के लिहाज से तेलंगाना के ताजा आंकड़े वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. इसलिए राज्य सरकार से नए आंकड़ों की ‘प्रतीक्षा’ की जा रही है. इस वैश्विक महामारी से अब 34,193 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से सर्वाधिक 14,165 लोगों की महाराष्ट्र, दिल्ली में 3,881, तमिलनाडु में 3,659, गुजरात में 2,372, कर्नाटक में 2,055, उत्तर प्रदेश में 1,497, पश्चिम बंगाल में 1,449, आंध्र प्रदेश में 1,148 और मध्य प्रदेश में 830 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 644, तेलंगाना में 480, हरियाणा में 406, पंजाब में 336, जम्मू कश्मीर में 333,

बिहार में 269, ओडिशा में 154, झारखंड में 89, असम में 88, उत्तराखंड में 70 और केरल में 67 लोगों ने जान गंवाई. पुडुचेरी में संक्रमण से 47, छत्तीसगढ़ में 46, गोवा में 36, त्रिपुरा में 21, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 14-14, लद्दाख में छह, मेघालय और नगालैंड में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो-दो तथा अंडमान और निकोबार और सिक्किम में एक मरीज की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को कोई न कोई अन्य बीमारी भी थी. मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.”

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें