20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर BSP ने खटखटया हाई कोर्ट का दरवाजा, कहा- किसी भी कीमत पर जाने नहीं देंगे

बीएसपी अपने 6 विधायक के कांग्रेस में विलय के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका डाल दी है.

राजस्थान में राजनीतिक घमासान थमने का नाम ही ले रहा है, अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है, दरअसल बीएसपी अपने 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका डाल दी है. बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्रा ने ये याचिका डाली है.

बता दें कि राजस्थान चुनाव के तुरंत बाद बसपा विधायक लखन सिंह (करौली), राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (उदयपुरवाटी), दीपचंद खेड़िया (किशनगढ़ बास), जोगेन्दर सिंह अवाना (नदबई), संदीप कुमार (तिजारा) और वाजिब अली (नगर, भरतपुर) कांग्रेस में शामिल हो गए थे. मायावती इससे पहले भी बसपा के विधायकों का कांग्रेस में शामिल होने को लेकर मुखर तौर पर इसका विरोध कर चुकी है.

Also Read: Rajasthan Crisis: गहलोत सरकार की विधानसभा सत्र बुलाने की जिद, तीसरी बार भेजा प्रस्ताव

बता दें कल ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कल ही कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा था कि मैं पहले भी इस मुद्दे को लेकर कोर्ट का रुख कर सकती थी लेकिन हम उस वक्त का इंतिजार रहे थे जब अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस को सबक सीखा सके. अब हमने कोर्ट जाने का फैसला कर लिया है, अब हम किसी भी कीमत पर इसे नहीं जाने देंगे. इस मामले में हम सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे.

मायावती ने आगे कहा कि राजस्थान चुनाव के बाद हमने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दे दिया था लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे सभी विधायकों को कांग्रेस में शामिल करा लिया.

बीजेपी ने भी लगाई है याचिका

आपको दें बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय को लेकर बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान हाई कोर्ट में नई याचिका दायर की है, इससे पहले भी मदन दिलावर ने इस मामले पर याचिका दायर की थी जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. मदन दिलवार की मांग थी कि इन विधायकों की दल बदल कानून के तहत विधान सभा की सदस्यता को आयोग्य घोषित कर दें लेकिन स्पीकर ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया और 24 जुलाई को स्पीकर ने शिकायत को निरस्त कर दिया. इस वजह से उनकी अर्जी हाई कोर्ट में खारिज हो गयी.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें