रांची : नैक मूल्यांकित बी प्लस प्लस योगदा सत्संग कॉलेज जगन्नाथपुर धुर्वा की ओर से इंटमीडिएट और स्नातक स्तर की ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया 30 जुलाई और एक अगस्त से शुरू होगी. इंटमीडिएट के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की नामांकन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी.
वहीं बीए, बीएससी और बीकॉम में एक अगस्त से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा बीबीए, बीसीए और आइटी में नामांकन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू की जायेगी. ऑनलाइन नामांकन के लिए विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट www.ysmranchi.netonline-ysm.admission पर लॉग इन कर सकते हैं.
Post by : Pritish Sahay