21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Bihar : फोन करके होम कोरेंटिन मरीजों का पुछा जाएगा हाल-चाल, होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष का हुआ शुभारंभ

पटना: हैलो, मैं आयुक्त संजय अग्रवाल बोल रहा हूं. कैसे हैं आप? कोई दिक्कत तो नहीं? दवा समय पर ले रहे हैं या नहीं? प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से बात की़. डीएम कुमार रवि ने भी दो-तीन लोगों का वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हाल-चाल लिया. प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने मंगलवार को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया. इसके बाद फोन कर मरीजों का हाल-चाल लिया जा रहा है.

पटना: हैलो, मैं आयुक्त संजय अग्रवाल बोल रहा हूं. कैसे हैं आप? कोई दिक्कत तो नहीं? दवा समय पर ले रहे हैं या नहीं? प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से बात की़. डीएम कुमार रवि ने भी दो-तीन लोगों का वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हाल-चाल लिया. प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने मंगलवार को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया. इसके बाद फोन कर मरीजों का हाल-चाल लिया जा रहा है.

इन नंबरों से अब दिया जा रहा चिकित्सीय परामर्श

इस नये नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 0612-2508032 है. पूर्व से सिविल सर्जन ऑफिस में एक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0612-2249964 द्वारा भी होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों से हाल-चाल लेने के साथ ही चिकित्सीय परामर्श देने का कार्य किया जा रहा था. लेकिन, अब इस नियंत्रण कक्ष को भी जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में ही संचालित करने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया है. इस प्रकार अब दो नियंत्रण कक्ष होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की हाल-चाल लेने व उनकी शारीरिक समस्या के अनुसार चिकित्सीय परामर्श देने के लिए बना दिया गया है.

Also Read: सुशांत राजपूत केस: गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने दवा का ओवरडोज देकर सुशांत को बना दिया था मानसिक रोगी, ब्लैकमेल कर फिल्म में मांगती थी मुख्य भूमिका
प्रशासन द्वारा सीधी बातचीत कर मरीजों का लिया जाएगा हालचाल

इसके साथ ही कोरोना मरीजों के संपर्क में आये लोगों की पहचान करने व उनकी सूची बना कर जांच कराने में शामिल टीम को भी जिला निबंधन व परामर्श केंद्र से कार्य करने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा सीधी बातचीत कर मरीजों से हालचाल पूछने व उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सहयोग प्रदान करने के लिए होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियमित रूप से प्रतिदिन मरीजों से समन्वय स्थापित कर उनमें आत्मविश्वास पैदा करने, दवा खाने व आवश्यक एहतियाती उपाय बरतने के साथ ही आवश्यक बातों से अवगत कराया जा रहा है. आयुक्त ने नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर को भी प्रचारित व प्रसारित करने का निर्देश दिया.

नियंत्रण कक्ष से क्या दी जाती है सलाह

होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को चिकित्सीय परामर्श के साथ ही अलग कमरे में सुरक्षित रहने, अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने, अपने प्रयोग की गयी सामग्री का उपयोग दूसरों के द्वारा नहीं करने, मास्क का प्रयोग करने, नियमित अंतराल पर साबुन से बार-बार हाथ धोने, दो गज की सामाजिक दूरी कायम रखने की हमेशा सलाह दी जाती है़

निगरानी के लिए लगाये गये दो अधिकारी

आयुक्त ने नियंत्रण कक्ष के प्रतिदिन के कार्यों की निगरानी व रजिस्टर मेंटेन करने के लिए अपर समाहर्ता अरुण झा व आर्म्स मजिस्ट्रेट कुमारिल सत्यानंद को जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही नियंत्रण कक्ष में तैनात डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को सक्रिय और तत्पर होकर कार्य करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि वे शांत चित्त होकर संक्रमित मरीजों से सीधा संवाद स्थापित करें और उन्हें आवश्यक परामर्श देकर उनका आत्मबल बढ़ायें.

Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें