19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में बढ़ती जा रही है संक्रमितों की संख्या, बिहार-बंगाल से आ रहा है कोरोना संक्रमण, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 न्यूज

झारखंड में अब जितने कोरोना संक्रमित िमल रहे हैं, उनमें से 65 प्रतिशत का कनेक्शन बिहार या बंगाल से है. संक्रमित या तो खुद या उसके घर का कोई सदस्य इन दोनों राज्यों में से किसी एक से होकर लौटा है. वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में 324 नये मामले आये हैं जिसमें 4 लोगों की हुई मौत.. वहीं. दुमका व बेरमो में उपचुनाव को लेकर भाजपा और आजसू के गठबंधन की गांठ पड़ सकती है ढीली.. भाजपा और आजसू की नजदीकियां एक नये अध्याय की शुरुआत कर सकती है... इधर, अब राजधानी की हाइटेंशन तार भूमिगत होगी इससे वोल्टेज की समस्या तो दूर होगी ही कई और भी फायदे होंगे... और इनसबसे इतर, झारखंड के आठ जिलों में बीजेपी के नये कार्यालय बनकर तैयार हो गये है आज है़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इनका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे... आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीं खबरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे..

झारखंड में अब जितने कोरोना संक्रमित िमल रहे हैं, उनमें से 65 प्रतिशत का कनेक्शन बिहार या बंगाल से है. संक्रमित या तो खुद या उसके घर का कोई सदस्य इन दोनों राज्यों में से किसी एक से होकर लौटा है. वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में 324 नये मामले आये हैं जिसमें 4 लोगों की हुई मौत.. वहीं. दुमका व बेरमो में उपचुनाव को लेकर भाजपा और आजसू के गठबंधन की गांठ पड़ सकती है ढीली.. भाजपा और आजसू की नजदीकियां एक नये अध्याय की शुरुआत कर सकती है… इधर, अब राजधानी की हाइटेंशन तार भूमिगत होगी इससे वोल्टेज की समस्या तो दूर होगी ही कई और भी फायदे होंगे… और इनसबसे इतर, झारखंड के आठ जिलों में बीजेपी के नये कार्यालय बनकर तैयार हो गये है आज है़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इनका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे… आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीं खबरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. झारखंड में कोरोना संक्रमित से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बिहार या बंगाल से है झारखंड में कोरोना के 65 फीसदी मामलों का कनेक्शन

झारखंड में अब जितने कोरोना संक्रमित िमल रहे हैं, उनमें से 65 प्रतिशत का कनेक्शन बिहार या बंगाल से है. संक्रमित या तो खुद या उसके घर का कोई सदस्य इन दोनों राज्यों में से किसी एक से होकर लौटा है.

Also Read: Coronavirus Outbreak : बिहार या बंगाल से है झारखंड में कोरोना के 65 फीसदी मामलों का कनेक्शन
राज्य में 324 नये मामले, 4 लोगों की हुई मौत

झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 324 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, 4 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : राज्य में 324 नये मामले, 4 लोगों की हुई मौत, 101 लोग ठीक भी हुए
भाजपा-आजसू के गठबंधन की गांठ पड़ सकती है ढीली

झारखंड में राजनीतिक परिस्थितियां बदल रही है़ एनडीए के अंदर उभरे जख्म में अब मरहम लग रही है़ पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा-आजसू गठबंधन के बीच पड़ी गांठ ढीली हो सकती है़

Also Read: दुमका व बेरमो में उपचुनाव : भाजपा-आजसू के गठबंधन की गांठ पड़ सकती है ढीली

भूमिगत होगी हाइटेंशन तार

राजधानी में बिजली के हाइटेंशन तारों को भूमिगत किया जायेगा. केबल बिछाने के लिए रांची सर्किल ने सभी छह डिवीजन को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है.

Also Read: भूमिगत होगी हाइटेंशन तार, वोल्टेज समस्या दूर होने के साथ-साथ होंगे ये फायदे

आठ जिलों में बीजेपी के कार्यालय बनकर तैयार

राज्य में भाजपा के आठ जिलों में पार्टी कार्यालय बन कर तैयार है. सिमडेगा, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, पलामू, रामगढ़, गिरिडीह व धनबाद में नया कार्यालय बनाया गया है़

Also Read: आठ जिलों में बीजेपी के कार्यालय बनकर तैयार, आज ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे जेपी नड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें