लातेहार : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जयवर्धन सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी अंशु साव सोमवार को लातेहार के कोविड19 आइसोलेशन सेंटर से फरार हो गया. इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला लातेहार के राजहार स्थित कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में उसे भर्ती किया गया था.
छिपादोहर निवासी अंशु साव को भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कोविड-19 केयर सेंटर की दीवार फांदकर जंगल के रास्ते भागा है. कोरोना पॉजिटिव आरोपी के सेंटर से भागने की जानकारी मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने कोविड सेंटर समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान शुरू कर दिया. उपायुक्त जीशान कमर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम समेत कई अधिकारियों ने कोविड-19 हेल्थ सेंटर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों को जमकर फटकार लगायी.
श्री आनंद ने बताया कि भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या में शामिल एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला था. उसे राजहार स्थित कोविड-19 हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया था. सोमवार सुबह वह सेंटर से किसी तरह फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पुलिस बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लेगी.
ज्ञात हो कि भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्याकांड से जुड़े कई मामलों की जांच-पड़ताल के लिए पुलिस ने 23 जुलाई को न्यायालय से सभी चारों आरोपियों को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था. रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद 25 जुलाई को जेल भेजे जाने से पूर्व सभी की कोरोना जांच करायी गयी थी.
कोरोना जांच रिपोर्ट आयी, तो जयवर्धन की हत्या की कथित तौर पर साजिश रचने वाला अंशु साव कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद उसे राजहार स्थित कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. वहां से वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार हो गया. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह ही लातेहार जेल से दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गये थे.
Posted By : Mithilesh Jha