दिल्ली सरकार ने कई कोविड-19 सेंटर राजधानी में खोल रखे हैं, उन्हीं में से एक है नरेली स्थित कोविड केयर सेंटर जहां पहले कई कोरोना पॉजिटिव आते थे लेकिन वहां अभी दिल्ली में फिलहाल रहने वाले कोई भी लोग नहीं है. यहाँ तक कि वो लोग भी इस कोविड केयर सेंटर के क्वारेंटाइन में नहीं हैं जो कि वंदे भारत मिशन के तहत जो विदेश से भारत लौटे हैं.
नरेला में दिल्ली सरकार के कोविड केयर में 1200 लोगों को क्वारंटीन करने की सुविधा है. यह दिल्ली की पहला ऐसी सुविधा वाला कोविड केयर सेंटर है. पर यहां कोई भी कोरोनावायरस पॉजिटिव नहीं है. दिल्ली मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ इसरत कफील इस बारे में बात करते हुए कहते हैं कि हें पिछले महीने तक तकरीबन हमें 150 से 200 कोविड- 19 पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे लेकिन अभी हमें कोई भी कोविड- 19 के मरीज मिल रहे थे लेकिन 10 जुलाई के बाद से हमें कोई भी कोविड- 19 के मरीज नहीं मिले हैं.
इस तरह के हालात लगभग हर कोविड- 19 सेटर की है, क्यों कि ज्यादातर हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज फिलहाल घर पर ही चल रहा है. अभी कोविड केयर सेंटर में वही मरीज जो कि अपने घर पर आइसोलेट होने में असमर्थ हैं. हालांकि अभी नये संक्रमित मरीजों में कमी देकी जा रही है. शहर में अभी कोविड-19 के केयर सेंटर में 11904 सक्रिय मामले हैं लेकिन अभी इन केंद्रों में केवल 853 संक्रमित मरीज हैं.
दिल्ली के नरेला के अलावे अभी कई कोविड- केयर सेंटर हैं जहां कि बहुत कम अभी संक्रमित मरीज भर्ती हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अभी 18 कोविड केयर सेंटर हैं जिनमें 7 कोविड सेंटर ऐसे हैं जहां पर हफ्तों से कोई संक्रमित मरीज नहीं आए हैं.
इनमें वाईएमसीए टूरिस्ट हॉस्टल, बदरपुर (निर्दिष्ट), बिड़ला मंदिर धर्मशाला, डीडीयू मार्ग सुविधा और पीटीएस द्वारका शामिल हैं.
दक्षिणी पूर्व दिल्ली में जो 2 कोविड केयर सेंटर थे उन्हें अब रेलवे को वापस कर दिया गया है.
इनमें से कुछ सेंटर का इस्तेमाल तब्लीगी जमात के सदस्यों को रखने के लिए किया गया था जिन्हें निजामुद्दीन मरकज से निकाला गया था. गौरतलब है कि कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी कि बहुत सारे कोरोना मरीजों का इलाज अभी घर पर ही चल रहा है. और ज्यादातर बेड्स अभी खाली हैं. उन्होंने ये चीजें एक ग्राफिक्स के जरिये शेयर किया था.
posted by : sameer oraon