पटना : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे बिना संपर्क के (कांटैक्टलेस) टिकट चेकिंग की व्यवस्था करने वाली है. यह व्यवस्था एयरपोर्ट की तर्ज पर की जायेगी. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि ऑनलाइन व काउंटर दोनों टिकटों पर क्यूआर कोड होगा, जिसे मोबाइल के जरिये स्कैन कर टिकट की सत्यता की जांच की जायेगी.
मोबाइल पर भेजा जायेगा कोड का लिंक : ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर जेनरेट टिकट के साथ क्यूआर कोड प्रिंट होगा. जबकि, काउंटर टिकट बुक कराने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जायेगा. इस मैसेज में क्यूआर कोड का लिंक होगा. यात्रा के दौरान यात्री लिंक ओपन करेंगे, तो कोड दिखेगा. इसको लेकर आरआरसीटीसी व क्रिस के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. संभावना है कि महीने के भीतर क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट चेकिंग की सुविधा शुरू हो जाये.
चेकिंग स्टाफ को मुहैया कराया जायेगा स्कैनर : पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि स्टेशनों व ट्रेनों में तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ को मोबाइल या फिर उपकरण मुहैया कराया जायेगा, जिसमें ट्रेन का चार्ट फीड होगा. चेकिंग स्टाफ क्यूआर कोड स्कैन करेंगे, तो यात्री का पूरा डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगा. उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड का सफल ट्रायल हो गया है, जिसे शीघ्र ही जोन के बड़े स्टेशनों पर शुरू कर दिया जायेगा.