रांची में रविवार को 96 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व रिम्स के डॉक्टर व कर्मचारी की संख्या 34 है. इन संक्रमितों मेंं रिम्स के तीन जूनियर डॉक्टर सहित नर्स व कर्मचारी भी हैं. इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 49 हो गयी है. इसके अलावा बिरसा कृषि विवि अंतर्गत खोले गये पांच नये कॉलेज पिछले चार साल से चल रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक आइसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) से मान्यता नहीं मिल पायी है. राज्य सरकार ने एनओसी दी है, लेकिन आइसीएआर/वीसीआइ से मान्यता लेना अनिवार्य है. मान्यता नहीं मिलने से यहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों की डिग्री पर तकनीकी रूप से प्रश्न चिह्न लग सकता है. तीसरी बड़ी खबर ये है कि सावन की चौथी सोमवारी 27 जुलाई को है. इस दिन पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में प्रातः जलाभिषेक कर पूजा की जायेगी. फिर आरती कर पट बंद कर दिया जायेगा. इधर, भक्त अपने घरों में ही बाबा का जलाभिषेक करेंगे. कई भक्त दिन भर उपवास रखकर शाम में पूजा अर्चना कर फलाहारी करेंगे. झारखंड की टॉप खबरें जानने के लिए बनें रहे हमारे साथ
रांची में रविवार को 96 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व रिम्स के डॉक्टर व कर्मचारी की संख्या 34 है. इन संक्रमितों मेंं रिम्स के तीन जूनियर डॉक्टर सहित नर्स व कर्मचारी भी हैं.
Also Read: 96 नये संक्रमित मिले , रिम्स के तीन डाॅक्टर व नर्स भी हैं शामिल
अब तक कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 49 हो गयी है. इसके अलावा बिरसा कृषि विवि अंतर्गत खोले गये पांच नये कॉलेज पिछले चार साल से चल रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक आइसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) से मान्यता नहीं मिल पायी है. राज्य सरकार ने एनओसी दी है, लेकिन आइसीएआर/वीसीआइ से मान्यता लेना अनिवार्य है. मान्यता नहीं मिलने से यहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों की डिग्री पर तकनीकी रूप से प्रश्न चिह्न लग सकता है.
Also Read: बीएयू के पांच नये कॉलेजों की मान्यता पर संकट
सावन की चौथी सोमवारी 27 जुलाई को है. इस दिन पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में प्रातः जलाभिषेक कर पूजा की जायेगी. फिर आरती कर पट बंद कर दिया जायेगा. इधर, भक्त अपने घरों में ही बाबा का जलाभिषेक करेंगे. कई भक्त दिन भर उपवास रखकर शाम में पूजा अर्चना कर फलाहारी करेंगे.
Also Read: चौथी सोमवारी आज, अंतिम सोमवारी व रक्षाबंधन तीन को
रविवार की शाम राजधानी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. दिन में धूप होने के कारण गर्मी का एहसास भी हो रहा था. शाम पांच बजे से राजधानी के शहरी इलाकों में देर रात तक बारिश हुई. बारिश के कारण कई निचले मुहल्लों में पानी जमा हो गया.
Also Read: राजधानी में तीन घंटे में 30 मिमी हुई वर्षा
गुमला शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के सेल्फ लॉकडाउन के निर्णय का गुमला के सभी व्यपारियों ने दूसरे दिन रविवार को भी समर्थन किया. सभी लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर बंद को सफल बनाया. चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि गुमला के व्यवसायी और नागरिकों के जीवन की रक्षा करने के उद्देश्य से सेल्फ लॉकडाउन किया गया है. लोगों ने जिस प्रकार लॉकडाउन को सफल बनाया है.
Also Read: गुमला शहर में दूसरे दिन भी सेल्फ लॉकडाउन