21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा जिले में नर्स व समाहरणालय के दो कर्मी संक्रमित

गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार कुछ थमती नजर आयी़ जारी रिपोर्ट में राहतवाली बात यह रही कि शनिवार देर रात सिर्फ नौ लोग ही इससे संक्रमित पाये गये़ जबकि 21 लोग स्वस्थ भी हुए. इस आंकड़े के साथ गढ़वा जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 396 हो गयी है. इसमें 174 मरीज सक्रिय है़. जबकि इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 222 है. नये संक्रमितों में सदर अस्पताल की एक नर्स भी शामिल है.

  • जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 396

  • अब तक 222 मरीज कोरोना को दे चुके हैं मात

गढ़वा : गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार कुछ थमती नजर आयी़ जारी रिपोर्ट में राहतवाली बात यह रही कि शनिवार देर रात सिर्फ नौ लोग ही इससे संक्रमित पाये गये़ जबकि 21 लोग स्वस्थ भी हुए. इस आंकड़े के साथ गढ़वा जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 396 हो गयी है. इसमें 174 मरीज सक्रिय है़. जबकि इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 222 है. नये संक्रमितों में सदर अस्पताल की एक नर्स भी शामिल है.

इसके अलावा समाहरणालय के दो कर्मी व समाहरणालय के एक पूर्व संक्रमित कर्मी का नाबालिग पुत्र भी शामिल है़ं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके रजक ने कहा कि स्थानीय सदर अस्पताल में हुई जांच में अभी तक नौ कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है़ उसमें दो बरडीहा प्रखंड के, एक सदर अस्पताल की नर्स शामिल है.

उन्होंने कहा कि गढ़वा में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी खराब हो चुकी है़ ऐसे में लोगों को जरूरत पर ही घर से निकलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क का जरूर उपयोग करे़ं सीएस ने कहा कि कोरोना का संक्रमण सदर अस्पताल के चिकित्साकर्मियों में भी फैलने लगा है़ ऐसे में चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी को भी सुरक्षित रह कर काम करने की आवश्यकता है़ वे सुरक्षित रहेंगे, तभी अन्य लोगों का समुचित इलाज कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें