21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान जिला जज के दो अंगरक्षक और चालक कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना ने अब अदालत परिसर में भी दस्तक दे दिया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के दो अंगरक्षक व उनके चालक के साथ ही एक अन्य कोर्ट के कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. ऐसे में अब इनके हाइ रिस्क कांटेक्ट वालों की भी कोरोना जांच होगी.

  • दहशत का माहौल : अदालत परिसर में भी कोरोना की इंट्री

  • एक साथ पांच की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

कोडरमा : जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना ने अब अदालत परिसर में भी दस्तक दे दिया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के दो अंगरक्षक व उनके चालक के साथ ही एक अन्य कोर्ट के कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. ऐसे में अब इनके हाइ रिस्क कांटेक्ट वालों की भी कोरोना जांच होगी. जानकारी के अनुसार रविवार को ट्रूनेट मशीन से सदर अस्पताल में कई लोगों की जांच हुई, जिसमें 43 की रिपोर्ट निगेटिव आयी, जबकि 10 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

संक्रमित पाये गये लोगों में प्रधान जिला जज के 40 व 31 वर्षीय अंगरक्षक, 32 वर्षीय चालक के साथ अन्य कोर्ट में कार्यरत 42 व 36 वर्षीय पुरुष कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस लाइन के तीन पुलिस कर्मियों मरकच्चो थाना का एक पुलिसकर्मी व मरमच्चो प्रखंड के ही एक अन्य मनरेगा कर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में कई पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव मिलने के बाद इनके हाइ रिस्क व लॉ रिस्क कांटेक्ट वालों की जांच की जा रही है. इन नये केस के साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 476 पहुंच गयी है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 279 है.

कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए तीन और लोग : इधर, जिले में बढ़ रहे संक्रमण के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना के तीन मरीजों की आर-वन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें सम्मान के साथ घर भेजा गया. स्वस्थ होनेवाले लोगों में दो कोडरमा व एक जयनगर प्रखंड के हैं. एसीएमओ सह नोडल पदाधिकारी डाॅ एबी प्रसाद के नेतृत्व में इन लोगों को षुष्प देकर विदाई दी गयी. स्वस्थ हुए लोगों को 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है. मौके पर डाॅ अल्फो, सिस्टर सुषमा, शोभा, बिनीता व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें