17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंता : चालू खरीफ मौसम में किसानों को तय लक्ष्य के अनुरूप नहीं मिल पाया बीज, कृषि मंत्री जतायी नाराजगी

चालू खरीफ मौसम में किसानों को तय लक्ष्य के अनुरूप बीज नहीं मिल पाया. कई जिलों ने लक्ष्य से कम बीज मंगाया. इस पर कृषि मंत्री बादल ने नाराजगी जतायी है तथा दोषी अधिकारियों को चिह्नित करने का आदेश दिया है. जो बीज अभी किसानों के बीच बांटा जा सकता है, उसका जल्द उठाव करने का निर्देश दिया है.

रांची : चालू खरीफ मौसम में किसानों को तय लक्ष्य के अनुरूप बीज नहीं मिल पाया. कई जिलों ने लक्ष्य से कम बीज मंगाया. इस पर कृषि मंत्री बादल ने नाराजगी जतायी है तथा दोषी अधिकारियों को चिह्नित करने का आदेश दिया है. जो बीज अभी किसानों के बीच बांटा जा सकता है, उसका जल्द उठाव करने का निर्देश दिया है.

बीज खरीद का काम लैम्प्स-पैक्स के माध्यम से होता है. कृषि विभाग ने जिलों को जो बीज आवंटित किया था, इस बीज का काफी कम पैसा लैम्प्स-पैक्स ने कंपनियों को जमा किया. विभाग ने सभी जिलों को मिलाकर करीब 26597 क्विंटल धान बीज आवंटन किया था. इसकी तुलना में 19105 क्विंटल का ही पैसा कंपनी के पास जमा हुआ है. इसमें करीब 18813 क्विंटल बीज विभिन्न जिलों ने प्राप्त किया तथा 18301 क्विंटल बीज का वितरण किया गया.

कई जिलों ने आधा बीज भी नहीं मंगाया : राज्य के कई जिलों ने आवंटन का आधा बीज भी नहीं मंगाया है. इस कारण किसानों को तय लक्ष्य के अनुसार बीज उपलब्ध नहीं कराया गया. वहीं चतरा, कोडरमा, बोकारो, रांची, देवघर व जामताड़ा में बीज लक्ष्य के करीब बंटा है.

मक्का बीज में रुचि नहीं : कई जिलों ने मक्का और उरद का बीज मंगाने में कोई रुचि नहीं दिखायी. खूंटी जिले को 376 क्विंटल मक्का आवंटन हुआ था. पर यहां मक्का बीज नहीं बांटा गया. यही स्थिति धनबाद, बोकारो, रामगढ़ तथा जामताड़ा जिले की भी है. पूर्वी सिंहभूम को 100 क्विंटल उरद बीज आवंटित किया गया था. यहां भी बीज नहीं मंगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें