23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rafale Fighter Jet : 20 साल पहले भारत के पास राफेल होता, तो कारगिल विजय में 60 नहीं, छह दिन लगते : सुशील मोदी

Rafale fighter jet Chinese incursions at LAC India China Border Disputes Bihar News Update पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर सेना के जवानों को बधाई और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सुशील मोदी ने कहा कि यह दिन याद दिलाता है कि जब दोस्ती का नाटक कर कोई पड़ोसी पीठ में छुरा भोंकने की कोशिश करता है, तब सैन्य शक्ति से ही उसे सबक सिखाया गया.

Rafale fighter jet Chinese incursions at LAC India China Border Disputes Bihar News Update पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर सेना के जवानों को बधाई और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सुशील मोदी ने कहा कि यह दिन याद दिलाता है कि जब दोस्ती का नाटक कर कोई पड़ोसी पीठ में छुरा भोंकने की कोशिश करता है, तब सैन्य शक्ति से ही उसे सबक सिखाया गया.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पराक्रमी भारतीय वायुसेना और देशवासियों के लिए यह गर्व का विषय है कि फ्रांस निर्मित 5 अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल कल 27 जुलाई को भारत आ रहे हैं. भारत के प्रशिक्षित पायलट ही ये विमान लेकर आएंगे. इन्हें पठानकोट और लद्दाख एयरबेस पर तैनात कर पाकिस्तान और चीन, दोनों को कड़ा संदेश दिया जायेगा.

सुशील मोदी ने कहा, भारत 36 राफेल विमान खरीद रहा है, जिससे वायुसेना पहली बार राफेल स्क्वाड्रन बनायेगी. राफेल हवा में ही ईंधन भरने, रात में भी मिसाइल से अचूक लक्ष्यभेद करने सहित कई खूबियों लैस हैं. 20 साल पहले यदि भारत के पास राफेल होता, तो कारगिल विजय में 60 दिन नहीं, केवल 6 दिन लगते. विपक्ष ने राफेल खरीद को टालने की राजनीति कर पाकिस्तान और चीन की मदद की.

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल सहित पिछले सभी सैन्य टकरावों से सबक लेकर जब वायुसेना की शक्ति बढ़ाने के लिए राफेल विमान खरीदने का फैसला किया, तब कांग्रेस ने संसद से सड़क तक अड़ंगेबाजी की. प्रधानमंत्री पर अनर्गल आरोप लगाये गये. लालू प्रसाद बताएं, उन्होंने राफेल खरीद मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की क्लीनचिट के बावजूद चुप्पी क्यों साधे रखी? क्या राजद और कांग्रेस देश की वायुसेना को कमजोर रखना चाहते हैं?

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें