नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है. जुलाई में संक्रमण चरम पर है. रोजाना अब 50 हजार के करीब नये केस सामने आ रहे हैं. भारत में अब तक 13 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 32 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है, तो कई राज्यों ने सप्ताहांत बंदी की भी घोषणा की है.
सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत राज्य भर में लागू लॉकडाउन की अवधि एक अगस्त तक बढ़ा दी है. राज्यभर में लागू छह दिन के लॉकडाउन की अवधि रविवार को समाप्त होने वाली थी.
तमिलनाडु में इस महीने का आखिरी रविवारीय लॉकडाउन जारी है. ऐसे में राज्य में केवल दूध की आपूर्ति और स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित सेवाओं के संचालन की ही अनुमति है. लोग घरों में हैं और सड़कें वीरान नजर आ रही हैं. पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये प्रभावी ढंग से पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा. इसके उल्लंघन पर सख्ती बरती जा रही है.
बिहार में 16 जुलाई से और मणिपुर में 23 जुलाई राज्यव्यापी लॉकडाउन लागू है. वहीं, त्रिपुरा सरकार ने भी सोमवार से राज्यव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के चलते 10 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके अलावा पूरे राज्य में हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाता है. तमिलनाडु के कोयंबटूर में सोमवार सुबह तक के लिये पूर्ण लॉकडाउन लागू है. इसके अलावा राज्य में हर शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा रहा है.
Also Read: Covid-19: कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों संग 27 को बैठक करेगी केंद्र सरकार, ‘दिल्ली मॉडल’ पर होगा जोर
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सप्ताहंत लॉकडाउन लागू किया गया. उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में इस महीने दूसरी बार ऐसी ही पाबंदियां लागू की गईं. पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह में दो बार लॉकडाउन लगाए जाने के तहत सभी दुकानें तथा परिवहन बंद रहा. जम्मू में शुक्रवार शाम से 6 बजे से 60 घंटे का लॉकडाउन लागू है. वहीं कश्मीर में बांदीपुरा को छोड़कर बृहस्पतिवार से छह दिवसीय पूर्ण लॉकडाउन लागू है.
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में निगम अधिकारियों ने शनिवार और रविवार को जनता कर्फ्यू लागू करने का ऐलान कर रखा है. इस दौरान केवल जरूरी सामानों की आपूर्ति की ही अनुमति है. नगालैंड की राजधानी कोहिमा में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू है. दीमापुर में रविवार से दो अगस्त तक लॉकाडाउन लागू किया जाएगा. मेघालय सरकार ने 26 से 29 जुलाई के बीच शिलांग में पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को रायपुर और बीरगांव के अलावा 20 अन्य शहरी निकायों की निगम सीमा में बुधवार से सात दिन का लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बंद है. इसके अलावा राज्य में कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. कर्नाटक में इस महीने रविवार को लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. ओडिशा सरकार ने गंजाम, खुर्दा, कटक, जाजपुर और राउरकेला जिलों में 17 जुलाई से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन का आदेश दिया था.
Posted By – Arbind Kumar Mishra