22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: दिल्ली की अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने का प्लान कुछ दिन में बतायेंगे केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से प्रभावित शहर की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अगले कुछ दिनों में कई तरह के उपायों की घोषणा कर सकते हैं. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कोविड-19 (Covid 19) संकट के बीच सभी राज्यों की अर्थव्यवस्था डगमगा गयी है. देश की भी अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है.

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से प्रभावित शहर की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अगले कुछ दिनों में कई तरह के उपायों की घोषणा कर सकते हैं. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कोविड-19 (Covid 19) संकट के बीच सभी राज्यों की अर्थव्यवस्था डगमगा गयी है. देश की भी अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शहर की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए एक विस्तृत योजना बना रही है. एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय राजधानी के आर्थिक पुनरुद्धार के लिए अर्थशास्त्रियों और व्यापार व उद्योग के प्रतिनिधियों से कई सुझाव मिले हैं.

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा है. अब अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका को पटरी पर लाने पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. इससे पहले दिन में दिल्ली के श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शहर में अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिये एक विशेष कार्यक्रम शुरू करेगी.

राय ने विशेष कार्यक्रम के हिस्से के रूप में यह भी कहा, मुख्यमंत्री केजरीवाल अगले कुछ दिनों में एक नौकरी पोर्टल भी शुरू करेंगे. लोगों को काम पर रखने को इच्छुक कंपनियां तथा रोजगार चाहने वाले लोग उक्त पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत कर सकेंगे.

Also Read: दिल्ली के अस्पतालों से घटी कोरोना मरीजों की संख्या, केजरीवाल बोले- घर पर ही हो रहा है ज्यादातर लोगों का इलाज

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के प्रभाव से उबरने में व्यवसायों की सहायता के लिए आर्थिक सुधार के उपायों का पता लगाने के लिये हाल ही में एक 12 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. समिति एक व्यापक विश्लेषण कर रही है और महामारी के दौरान लोगों व व्यवसायों की मदद के लिए विभिन्न विभागों, स्वायत्त निकायों, स्थानीय निकायों तथा नगर निगमों द्वारा शुरू किये जाने वाले उपायों के बारे में सुझाव दे रही है.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें