15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Coronavirus Updates : बिहार में दो दिनों में मिले 2605 कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 38,919 केस

Bihar Coronavirus Latest News Updates Coronavirus cases in Bihar Covid-19 Pandemic Bihar News Update पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38,919 पहुंच गयी है. इसमें 26,308 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,361 रह गयी है. वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार व शुक्रवार को मिलाकर दो दिनों में 2605 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इसमें शनिवार को 1294 और शुक्रवार को 1311 मामले पाये गये हैं. जबकि, बीते 24 घंटे में 1799 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

Bihar Coronavirus Latest News Updates Coronavirus cases in Bihar Covid-19 Pandemic Bihar News Update पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38,919 पहुंच गयी है. इसमें 26,308 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,361 रह गयी है. वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार व शुक्रवार को मिलाकर दो दिनों में 2605 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इसमें शनिवार को 1294 और शुक्रवार को 1311 मामले पाये गये हैं. जबकि, बीते 24 घंटे में 1799 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में 14,199 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच की गयी है. राज्य में अब तक चार लाख 56 हजार तीन सौ 24 लोगों की कोरोना जांच पूरी की जा चुकी है. राज्य में अब कोरोना से ठीक होने की दर 67.60 फीसदी है. गौरतलब है कि शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1021 नये मरीज मिले थे, लेकिन रविवार के अनुसार शुक्रवार को मरीजों की संख्या 1311 बतायी गयी.

शनिवार को सबसे अधिक 301 संक्रमित पटना में मिले

शनिवार को 37 जिलों में सबसे अधिक पटना में 301 मरीज मिले थे. वहीं मुजफ्फरपुर में 111 नये मरीज मिले. इसके अलावा जमुई में 61, सुपौल में 60, रोहतास 55, गया 61, बेगूसराय में 45, नालंदा में 97 मरीज मिले थे. इसके अलावा अरवल में 11, औरंगाबाद में 11, बांका में 21, भागलपुर में 28, भोजपुर में 22, बक्सर में दो, दरभंगा में 43, पूर्वी चंपारण में 18, गोपालगंज में आठ, जहानाबाद में 25, कैमूर में एक, कटिहार में एक, खगड़िया में 14, किशनगंज में 20, लखीसराय में आठ, मधेपुरा में आठ, मधुबनी में 14, मुंगर में 36, नवादा में 34, पूर्णिया में 20, सहरसा में एक, समस्तीपुर में 28, सारण में 23, शेखपुरा में 17, शिवहर में छह, सीतामढ़ी में 14, सीवान में 16, वैशाली में 32 और पश्चिमी चंपारण में 21 नये मरीज मिले थे.

शुक्रवार को 38 जिलों में मिले मरीज

शुक्रवार को सभी 38 जिलों से कोरोना के मरीज मिले थे. इसमें पटना में 319, सारण में 79, भोजपुर में 80, बक्सर में 50, गया में 51, सहरसा में 54, लखीसराय में 49, वैशाली में 42, भागलपुर में 43 मरीज मिले थे. इसके अलावा अररिया में 21, अरवल में 22, औरंगाबाद में 37, बांका में 17, बेगूसराय में 19, दरभंगा में आठ, पूर्वी चंपारण के दो, गोपालगंज में 32, जमुई में 32, जहानाबाद में 24, कैमूर में 18, कटिहार में 23, खगड़िया में तीन, किशनगंज में 31, मधेपुरा में आठ, मधुबनी में 34, मुंगेर में छह, मुजफ्फरपुर में 12, नालंदा में आठ, नवादा में 26, पूर्णिया में 34, समस्तीपुर में 32, शेखपुरा में पांच, शिवहर में दो, सीतामढ़ी में दो, सीवान में 29 और पश्चिमी चंपारण में 17 नये मरीज मिले थे.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें