Coronavirus in Jarkhand : धनबाद : धनबाद कोषागार के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद समाहरणालय (Collectorate) एवं अनुमंडल कार्यालय को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह ने (26 जुलाई, 2020) को बताया कि एहतियात के तौर पर 2 दिनों तक यानी 27 एवं 28 जुलाई को डीसी कार्यालय, कोषागार, अनुमंडल कार्यालय बंद रहेगा.
कोषागार अनुमंडल एवं डीसी कार्यालय के बीच में है. 2 दिनों तक डीसी कार्यालय अस्थायी रूप से सर्किट हाउस से चलेगा. अति आवश्यक कार्य ही वहां पर होंगे. साथ ही धनबाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को बंद अवधि में समाहरणालय, कोषागार तथा अनुमंडल कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाने का भी निर्देश दिया गया है.
Also Read: लालू प्रसाद यादव और समर्थकों ने ली राहत की सांस, राजद सुप्रीमो की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, 3-4 दिन बाद फिर होगी जांच
कोरोना काल में पहली बार समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय बंद करने का आदेश दिया गया है. इससे पहले एक रेल कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सबसे पहले धनबाद डीआरएम कार्यालय को 14 दिनों के लिए बंद किया गया था. बाद में डीजीएमएस के पदाधिकारी के पॉजिटिव पाये जाने पर मुख्यालय को 3 दिन के लिए बंद किया गया था. बीसीसीएल के जीएम स्तर के अधिकारी के पॉजिटिव मिलने पर 3 दिनों तक कोयला भवन भी बंद रहा था. अभी भी कोयला भवन में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है.
बता दें कि धनबाद में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े 466 पहुंच गये हैं. शनिवार को 5 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं, एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी थी. जिले में अब तक कोरोना से 12 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 179 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
Posted By : Samir ranjan.