रांची : झारखंड भाजपा (Jharkhand BJP) लगातार हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government) पर हमलावर है. बात कानून व्यवस्था (law and order) की हो या कोरोना (covid-19) की. हमेशा इन दोनों मुद्दों पर भाजपा के निशाने पर है राज्य की हेमंत सरकार. झारखंड भाजपा ने मास्क (mask) नहीं पहनने पर एक लाख जुर्माना व दो साल जेल वाले अध्यादेश को तुगलकी फरमान करार दिया है. इसके विरोध में आज भाजपा शा चार बजे फेसबुक लाइव (Facebook Live) के जरिए विरोध दर्ज करायेगी.
झारखंड भाजपा ने मास्क नहीं पहनने पर एक लाख जुर्माना व दो साल जेल वाले अध्यादेश को तुगलकी फरमान करार दिया है. इसे जनविरोधी बताया है. भाजपा ने कहा है कि वह जनविरोधी अध्यादेश के प्रबल विरोध के लिए संकल्पित है. इसी क्रम में आज भाजपा चार बजे फेसबुक लाइव के जरिए विरोध कार्यक्रम कर पूरे झारखंड में अपना विरोध दर्ज करायेगी.
.@HemantSorenJMM सरकार के एक लाख जुर्माने वाले तुगलकी फरमान के विरुद्ध में फेसबुक लाइव के माध्यम से कल 26 जुलाई को शाम 4.00 बजे भाजपा कार्यकर्ता पूरे झारखण्ड में विरोध प्रदर्शन करेंगे. #TuglakiFarmaan pic.twitter.com/VLWpwSP2yE
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) July 25, 2020
झारखंड भाजपा ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है कि राज्य सरकार के एक लाख जुर्माने वाले तुगलकी फरमान के खिलाफ फेसबुक लाइव के माध्यम से आज शाम 4.00 बजे भाजपा कार्यकर्ता पूरे झारखंड में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के काले अध्यादेश, जिसमें मास्क नहीं पहनने पर एक लाख का जुर्माना व दो साल जेल का प्रावधान है, उसे निरस्त कराने की मांग को लेकर प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि फेसबुक लाइव के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra