24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्फ लाॅकडाउन के बीच खाद-बीज दुकानदारों को राहत, 5 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें

Coronavirus in Jharkhand : कोराना वायरस Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स (Gumla Chamber of Commerce) ने गुमला में शहरी क्षेत्र की दुकानों को आगामी 31 जुलाई, 2020 तक बंद रखने का फैसला लिया. इस निर्णय के आलोक में गुमला में अधिकांश दुकानें बंद रही. लेकिन, वर्तमान में खेती-बारी को देखते हुए गुमला चेंबर ने खाद-बीज की दुकानों को सेल्फ लॉकडाउन से कुछ समय के लिए ढील दी है. 27 जुलाई से खाद-बीज की दुकानें सुबह 7 बजे से दाेपहर 12 बजे तक खोलने की छूट दी है. वहीं, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को इस बंद से अलग रखा गया है यानी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की भांति खुली रहेंगी.

Coronavirus in Jharkhand : गुमला (दुर्जय पासवान) : कोराना वायरस Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स (Gumla Chamber of Commerce) ने गुमला में शहरी क्षेत्र की दुकानों को आगामी 31 जुलाई, 2020 तक बंद रखने का फैसला लिया. इस निर्णय के आलोक में गुमला में अधिकांश दुकानें बंद रही. लेकिन, वर्तमान में खेती-बारी को देखते हुए गुमला चेंबर ने खाद-बीज की दुकानों को सेल्फ लॉकडाउन से कुछ समय के लिए ढील दी है. 27 जुलाई से खाद-बीज की दुकानें सुबह 7 बजे से दाेपहर 12 बजे तक खोलने की छूट दी है. वहीं, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को इस बंद से अलग रखा गया है यानी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की भांति खुली रहेंगी.

गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स हिमांशु केसरी ने कहा कि अभी खेती-बारी का समय है. चेंबर के दुकान बंद करने के निर्णय से क्षेत्र के किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खेती-बारी में किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए गुमला चेंबर ने 5 घंटे के लिए खाद-बीज की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है.

Also Read: PM modi Mann ki Baat : ‘मन की बात’ में झारखंड को लेकर क्या बोले पीएम मोदी ?

बता दें कि गुमला शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सेल्फ लॉकडाउन के निर्णय को गुमला के सभी व्यपारियों ने दूसरे दिन रविवार को भी समर्थन किया. सभी लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि गुमला के व्यवसायी व नागरिकों की जीवन की रक्षा करने के उददेश्य से सेल्फ लॉकडाउन किया गया है. लोगों ने जिस प्रकार लॉकडाउन को सफल बनाया है. निश्चित रूप से हम कोरोना संक्रमण से एकजुट होकर लड़ रहे हैं. इसमें गुमला की जीत होगी और कोरोना को हम सभी मिलकर हरायेंगे.

चेंबर के उपाध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि खुद एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सेल्फ सुरक्षा कवच के लिए सेल्फ लॉकडाउन का पालन करें. इससे गुमला जिला कोरोना वायरस का चैन तोड़ सके. उन्होंने 31 जुलाई, 2020 तक इसी तरह का समर्थन देने का अपील किया. उन्होंने कहा कि हमलोग जितना एक-दूसरे से अलग रहेंगे, कोरोना संक्रमण का खतरा उतना ही कम रहेगा.

इधर, दूसरे दिन भी शहर की सभी दुकानें बंद रही. सड़कें सुनसान रही. सब्जी मार्केट को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में लगाया गया. हालांकि, जरूरत की दुकानें मेडिकल, खाद-बीज, दूध की दुकानें खुली हुई थी. इधर, चेंबर ने खेती- बारी के मौसम को देखते हुए खाद बीज की दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया है. चेंबर ने दुकानदारों से अपील किया है कि सिर्फ खाद बीज की ही दुकानें खुली रखे. जिससे किसानों को परेशानी न हो और समय पर खाद बीज मिल सके.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें