जमशेदपुर : मुंबई से 1800 किमी स्कूटी चला शहर लाैटी साेनिया दास की काेराेना रिपाेर्ट शनिवार काे निगेटिव आयी, जिसके बाद एसडीओं चंदन कुमार के निर्देश पर उन्हें घर जाने की इजाजत दी गयी. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और डीएसपी अरविंद कुमार ने साेनिया काे 5000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के अलावा एक माह का राशन और उसके पुत्र काे फल प्रदान किये.
घर पहुंचने के बाद वह अपने पांच साल के बेटे को देखकर फूट-फूट कर राेयीं. साेनिया लॉकडाउन की अवधि से ही मुंबई में थी. नाैकरी चली जाने के बाद मकान मालिक ने उन्हें घर से निकाल दिया था, जिसके बाद वह कुछ दिन अपने दाेस्ताें के साथ रहीं. इसके बाद आर्थिक तंगी बढ़ गयी, तो स्कूटी से जमशेदपुर लौटीं.
जमशेदपुर पहुंचने पर उन्हें टेल्काे नेपाल हाउस काेरेंटिन सेंटर में रखा गया. टेस्ट रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद फिलहाल वह मरीन ड्राइव के पास प्रतिमा नगर में 14 दिनाें के काेरेंटिन में चली गयी हैं. साेनिया ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनका बेटा डिप्रेशन में जा रहा था, जिसके कारण वह मुंबई में परेशान हाे गयी थीं. अब वह अपने बेटे के साथ रहेंगी.