18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी, बच्ची स्वस्थ

जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच एक सुकून देने वाली खबर सामने आयी है. गत दिन कोरोना संक्रमित मिली गर्भवती महिला को विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली में सिजेरियन से सफल प्रसव हुआ है. डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया तो नवजात बच्ची की किलकारी से सभी के चेहरे पर खुशी छा गयी.

खुशखबरी : असनाबाद की गर्भवती महिला का सिजेरियन से हुआ सफल प्रसव

कोडरमा : जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच एक सुकून देने वाली खबर सामने आयी है. गत दिन कोरोना संक्रमित मिली गर्भवती महिला को विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली में सिजेरियन से सफल प्रसव हुआ है. डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया तो नवजात बच्ची की किलकारी से सभी के चेहरे पर खुशी छा गयी.

यह पहला मामला है जब किसी कोरोना संक्रमित महिला ने जिले के कोविड अस्पताल में शिशु को जन्म दिया है. महिला का ऑपरेशन सफल होने पर डॉक्टरों व कर्मियों का हौसला भी बढ़ा है. जानकारी के अनुसार झुमरीतिलैया के असनाबाद की रहनेवाली 24 वर्षीय महिला को गत दिन परिजन सदर अस्पताल लेकर आये थे. यहां डॉक्टर ने सिजेरियन से प्रसव कराने से पहले कोविड-19 की जांच की सलाह दी.

महिला का सैंपल जांचा गया, तो वह पॉजिटिव मिली. यह वाकया गुरुवार की शाम को सामने आया. इसके बाद आनन-फानन में विशेष कोविड अस्पताल में गर्भवती महिला को रखने के लिए अलग से सेक्शन बनाया गया. इसके बाद डाक्टरों व नर्सों की टीम ने महिला का आपरेशन किया तो उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.

दुकानदार के संक्रमित मिलने के बाद सीएच स्कूल रोड सील

झुमरीतिलैया. शहर के झंडा चौक के पास सब्जी मंडी गली में स्थित एक कपड़ा दुकान के संचालक सहित परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. नगर पर्षद की ओर से दुकानदार के सीएच स्कूल रोड स्थित घर के पास मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है.

बैरिकेडिंग श्री राम मंदिर के पास व उसके पहले की गयी है, जबकि जिस सब्जी मंडी गली में दुकान संचालित थी, उसे अगले 48 घंटे तक के लिए सील किया गया है. नगर पर्षद के विशेष पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया कि अब तक कुल 38 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं, जिसमें आठ जोन रिलीज हो चुके हैं. शहर में अभी 30 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें