Ayodhya Ram Mandir : रांची : अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर झारखंड में भी उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर की नींव को लेकर पवित्र मिट्टी का संग्रह किया जा रहा है. इसी क्रम में आज श्री महावीर मंडल डोरंडा की केंद्रीय समिति ने विभिन्न मंदिरों से पवित्र मिट्टी का संग्रह किया. इसके बाद इस पवित्र मिट्टी को विश्व हिंदू परिषद को सौंप दिया गया.
श्री महावीर मंडल डोरंडा की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन किया जायेगा. इसके लिए मंदिर की नींव को लेकर रांची से भी पवित्र मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है.
आज शनिवार को महावीर मंडल द्वारा डोरंडा के प्रमुख मंदिरों की पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया. इसके बाद पूजा का आयोजन किया गया. महावीर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा बटन तालाब से पवित्र मिट्टी तांबे के कलश में भरकर झंडा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर लाया गया. इसके बाद मंदिर के पुजारी द्वारा कलश का पूजन किया गया. इसके बाद कलश को विश्व हिंदू परिषद को सौंपा गया, आयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की नींव में इसका उपयोग किया जायेगा.
आज सुबह 11:00 बजे बटन तालाब से पवित्र मिट्टी लेकर डोरंडा के विभिन्न मंदिरों से पवित्र मिट्टी को इकट्ठा किया गया. बटन तालाब से राजेंद्र चौक श्री शिव मंदिर, महावीर मंदिर, कुसई के मां दुर्गा मंदिर, विद्युत बोर्ड के महावीर मंडल, मिस्कोट मैदान महावीर मंदिर, भवानीपुर के देवी मंडप, काली मंदिर रोड से काली मंदिर, एवं चैती दुर्गा पूजा परिसर से काली मंदिर एवं राधाकृष्ण मंदिर से पवित्र कलश में मिट्टी संग्रह किया गया.
बटन तलाब में पुरोहित द्वारा विधिवत पूजा पाठ कराये जाने के बाद कलश उठाया गया. झंडा चौक महावीर मंदिर में कलश पूजन किया गया. प्रसाद का वितरण कर विश्व हिंदू परिषद को कलश सौंपा गया. इस दौरान सभी मंदिरों में राम भक्तों द्वारा कलश पूजन किया गया. मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने बताया कि यह जीवन का गौरवमय पल है. भव्य राम मंदिर के निर्माण में छोटा सा योगदान है.
इस अवसर पर महावीर मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा, बजरंग प्रसाद गुप्ता, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, राकेश पाल, योगेश दुबे, दीपू वर्मा, रोहित ठाकुर, पंकज श्रीवास्तव, आयुष गुप्ता, शुभम वर्मा, निखिल मिश्रा, पप्पू सोनी, विक्की सोनी समेत मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
इधर, अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के लिए रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर प्रांगण से पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया. अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के लिए पवित्र स्थलों की मिट्टी का संग्रह किया जा रहा है. रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज इसी क्रम में रांची पहाड़ी मंदिर प्रांगण से पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया. पहाड़ी बाबा से मंदिर निर्माण के लिए आशीर्वाद भी लिया. राम मंदिर के निर्माण में देश के हर कोने और हर पवित्र स्थल की मिट्टी लगायी जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra