जमशेदपुर : भाजमो महानगर संयोजक रामनारायण शर्मा ने कहा कि जब अधिवक्ता प्रकाश यादव ने अभय सिंह को मैसेंजर से अप्रिय घटना की जानकारी दी तो उन्होंने इस मामले को प्रशासन को क्यों नहीं बताया ? कहीं मामले में उनकी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संलिप्तता तो नहीं हैं. साकची कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों से ये बातें कहीं. आपको बता दें कि अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के बाद भाजपा व भाजमो आमने-सामने हो गये हैं. इनके बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है.
भाजमो महानगर संयोजक रामनारायण शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता प्रकाश यादव का पोस्ट कहीं अभय सिंह की तरफ तो इशारा नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि अभय सिंह का पूरा परिवार दबंग एवं भू-माफिया प्रवृत्ति का है. जमीन नापना और जमीन पर कब्जा करना ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं.काशीडीह स्लैग रोड स्थित नाले का भी अतिक्रमण कर लिया गया है. श्री शर्मा ने कहा कि रघुवर दास, परिवार के सदस्य और पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बर्मामाइंस रघुवर नगर, सीतारामडेरा, भालुबासा समेत कई स्थानों पर जमीन अतिक्रमण किया है. जल्द ही भाजमो प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर ऐसे अतिक्रमण की जांच की मांग करेगा.
काशीडीह स्लैग रोड स्थित नाले का भी अतिक्रमण कर लिया गया है. श्री शर्मा ने कहा कि रघुवर दास, परिवार के सदस्य और पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बर्मामाइंस रघुवर नगर, सीतारामडेरा, भालुबासा समेत कई स्थानों पर जमीन अतिक्रमण किया है. जल्द ही भाजमो प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर ऐसे अतिक्रमण की जांच की मांग करेगा. अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra