15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 को मिली मंजूरी : प्रावधान के उल्लंघन पर तय होगी जुर्माने की राशि. पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें

राज्य सरकार द्वारा संक्रामक रोगों के प्रसार एवं संक्रमण को रोकने के लिए 'झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश 2020' को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. तो इधऱ कोरोना से हो रही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है जून तक हुई थी सिर्फ 15 मौत लेकिन जुलाई के 24 दिन में ही गयी 61 संक्रमितों की जान... कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों में फैल रहा है. तीन दिनों में पुलिस लाइन के 61 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो गये, चार बैरक व ऑफिस को सील कर दिया गया है. इधर रिम्स की स्थिति भी पुलिस लाईन से जुदा नहीं है. बीते 24 घंटों में रिम्स के सात डॉक्टर औऱ चार नर्स पॉजिटिव हो गये... वहीं, बीते 16 दिनों में 42 डॉक्टर और नौ नर्स संक्रमित हुए हैं... इनसबसे इतर, झारखंड में मानसून की ओर से अच्छी खबर है. राज्य में मानसून सक्रिय है, जिसको देख्रकर किसानों के चेहरे पर खुशी छ गई है. रोपा करने में जुटे हैं किसान... पढ़िये झारखंड की टॉप 5 खबरें

राज्य सरकार द्वारा संक्रामक रोगों के प्रसार एवं संक्रमण को रोकने के लिए ‘झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश 2020’ को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. तो इधऱ कोरोना से हो रही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है जून तक हुई थी सिर्फ 15 मौत लेकिन जुलाई के 24 दिन में ही गयी 61 संक्रमितों की जान… कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों में फैल रहा है. तीन दिनों में पुलिस लाइन के 61 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो गये, चार बैरक व ऑफिस को सील कर दिया गया है. इधर रिम्स की स्थिति भी पुलिस लाईन से जुदा नहीं है. बीते 24 घंटों में रिम्स के सात डॉक्टर औऱ चार नर्स पॉजिटिव हो गये… वहीं, बीते 16 दिनों में 42 डॉक्टर और नौ नर्स संक्रमित हुए हैं… इनसबसे इतर, झारखंड में मानसून की ओर से अच्छी खबर है. राज्य में मानसून सक्रिय है, जिसको देख्रकर किसानों के चेहरे पर खुशी छ गई है. रोपा करने में जुटे हैं किसान… पढ़िये झारखंड की टॉप 5 खबरें

झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 को मिली मंजूरी

राज्य सरकार द्वारा संक्रामक रोगों के प्रसार एवं संक्रमण को रोकने के लिए ‘झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश 2020’ को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. इसके तहत प्रावधान के उल्लंघन के आधार पर तय की जाएगी जुर्माने की राशि.

Also Read: झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 : एक लाख रुपये अधिकतम दंड, रेगुलेशन में तय होगी जुर्माने की अलग-अलग राशि

जुलाई के 24 दिन में गयी 61 संक्रमितों की जान

झारखंड में शुक्रवार को सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें रांची के तीन, गढ़वा का एक, पू सिंहभूम के दो और हजारीबाग का एक संक्रमित शामिल है.

Also Read: Coronavirus outvreak in Jharkhand : जून तक हुई थी सिर्फ 15 मौत, पर जुलाई के 24 दिन में गयी 61 संक्रमितों की जान

तीन दिनों में पुलिस लाइन के 61 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

न्यू पुलिस लाइन में हवलदार से लेकर सिपाही तक रहते हैं. बुधवार से शुक्रवार तक यहां रहनेवाले 61 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए न्यू पुलिस लाइन के चार बैरक और ऑफिस को सील कर दिया गया है.

Also Read: Coronavirus Outbreak : तीन दिनों में पुलिस लाइन के 61 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, चार बैरक व ऑफिस किया सील

रिम्स के सात डॉक्टर व चार नर्स पॉजिटिव

रिम्स में शुक्रवार को सात डॉक्टर व चार नर्स कोरोना संक्रमित मिलीं. इनमें स्त्री विभाग की चार सीनियर डॉक्टर, एनेस्थिसिया का एक पीजी स्टूडेंट, शिशु विभाग का एक पीजी स्टूडेंट, एक इंटर्न डाॅक्टर व रिम्स की चार स्टाफ नर्स शामिल हैं.

Also Read: रिम्स के सात डॉक्टर व चार नर्स पॉजिटिव, 16 दिनों में 42 डॉक्टर और नौ नर्स संक्रमित

राज्य में सक्रिय है मानसून, किसानों के चेहरे पर आयी खुशी

झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. इस कारण करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश हो रही है. शुक्रवार को कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. गुरुवार को जमशेदपुर में 100 मिमी से अधिक और शुक्रवार को भी करीब पांच मिमी बारिश हुई.

Also Read: Weather Forecast : राज्य में सक्रिय है मानसून, किसानों के चेहरे पर आयी खुशी, जानिये कैसे करें रोपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें