14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत को रिया चक्रवर्ती ने बताया ‘रीयल हीरो’, बोलीं- आपको देखने के लिए…

sushant singh rajput girlfriend rhea chakraborty share emotional post : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एक्‍टर को याद करते हुए एक भावुक पोस्‍ट साझा किया है. यह तसवीर 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) के गाने से जुड़ी हुई है.

Rhea Chakraborty, Sushant Singh Rajput Dil Bechara : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एक्‍टर को याद करते हुए एक भावुक पोस्‍ट साझा किया है. यह तसवीर ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) के गाने से जुड़ी हुई है. उनका यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्‍होंने सुशांत को अपना रियल लाइफ हीरो बताया.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए रिया ने कैप्‍शन में लिखा,’ आपको देखने के लिए मुझे बहुत हिम्मत जुटानी पड़ेगी. आप यहाँ मेरे साथ हो, मुझे पता है कि आप हो …मैं आपको और आपके प्यार का जश्‍न मनाऊंगी, मेरी जिंदगी के हीरो. मुझे पता है कि आप हमारे साथ इसे देख रहे होंगे.’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को रिलीज होने में अब बस कुछ ही वक्त बाकी हैं. फिल्म में सुशांत संग एक्ट्रेस संजना सांघी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है. फिल्‍म आज शाम 7:30 बजे डिज्‍नी + हॉटस्‍टार (Disney+Hotstar) ij रिलीज होगी. फिल्‍म के ट्रेलर और पोस्‍टर को दर्शकों ने भरपूर प्‍यार दिया है. सोशल मीडिया पर भी सुशांत के प्रशंसक लगातार इस फिल्‍म को देखने की अपील कर रहे हैं.

Also Read: Sushant Singh Rajput death : मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा समन, एक्‍ट्रेस के वकील ने कही ये बात

टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्‍ता ने एक लंबा चौड़ा नोट पोस्‍ट किया है. उन्‍होंने लिखा,’सभी को होगा आज काम ख़ूब सारा. लेकिन आज पूरा इंडिया देगा एक दूसरे को सहारा. भाई सुशांत था हम सबका प्यारा , आज मिलकर देखेंगे उसकी तसवीर और दिल बेचारा और याद करेंगे कितना अच्छा था सुशांत हमारा. पता नहीं क्यों वो इस ज़िंदगी से हारा या फिर किसी ने था उसे मारा. चाहते हैं CBI लाए सामने सच सारा यही है आज की India का नारा वो baccha था बहुत प्यारा @sushantsinghrajput हमारा.

कंगना रनौत ने टीओआई से कहा, “सुशांत कल एक प्रोडक्शन हाउस बना सकते थे, वे फिल्में बना सकते थे, अब वे फिल्में कौन बनाएंगे? हमें ऐसा प्रतिभाशाली लड़का कहां मिलेगा, जिसमें वैज्ञानिक झुकाव और कलात्मक संवेदना दोनों हों. प्रभावशाली संयोजन. कैसे? क्या अब हमें ऐसा लड़का मिलेगा? वह आपसे कोई एहसान नहीं मांग रहा था. हमें अलग सोच वाले लोगों के लिए अधिक सहिष्णुता की आवश्यकता है.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें