MPPSC 2020 Exam Update: खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) ने आगामी सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इस बारे में आयोग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है.कोविड-19 के साथ ही प्रदेश में ओबीसी आरक्षण (OBC) पर लंबित कानूनी विवाद को इसकी वजह बताया गया है. गुरुवार को पीएससी ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर औपचारिक घोषणा कर दी. पीएससी की इस अधिसूचना का सबसे ज्यादा असर राज्यसेवा परीक्षा पर पड़ेगा.
एमपीपीएससी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है जानकारी
आधिकारिक नोटिस एमपीपीएससी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है. ध्यान दें कि एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in है. आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, नया संशोधित कैलेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा और जल्द ही आधिकारिक साइट पर अपलोड भी कर दिया जाएगा.
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
-
mppsc.nic.in
-
mppsc.com
इन परीक्षाओं को किया गया है स्थगित
एमपीपीएससी द्वारा इस साल आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित किये जाने से 2019 एवं 2020 की कई परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। इनमें मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, वन सेवा परीक्षा 2020, राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा 2020, चिकित्सा-अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2020, खनिज अधिकारी परीक्षा 2020, वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा 2020, आदि शामिल हैं. साथ ही, वर्ष 2019 की चल रही भर्ती प्रक्रियाओं में से राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा, सहायक संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विस्तार और सहायक संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सांख्यिकी परीक्षा, शामिल हैं.
राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना 14 नवंबर को जारी की गयी थी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना 14 नवंबर 2019 को जारी की गयी थी और प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 जनवरी को जारी किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गयी थी और इसके बाद मुख्य परीक्षा को अभी तक कोविड-19 महामारी के चलते आयोजित नहीं किया जा सका है.
मध्य प्रदेश में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामले
वहीं, राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजधानी में शुक्रवार से रात 8 बजे से 4 अगस्त की सुबह 5 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. जिला प्रशासन ने यह निर्णय भोपाल में काेविड संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए लिया है. इसके अलावा मौजूदा समय में राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या कुल 25474 तक पहुंच चुकी है.