12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter की कमाई में कमी, पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल लायेगी कंपनी

Twitter, subscription platform, Gryphon, model, job posting, shares price, boom, micro blogging site, tech news in hindi: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब रेवेन्यू बढ़ाने के लिए पेड प्रोडक्ट पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को ग्रिफॉन (Gryphon) कोडनेम दिया है. हाल ही में ट्विटर ने इसके लिए जॉब लिस्टिंग की है, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Twitter Plans Subscription Model: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब रेवेन्यू बढ़ाने के लिए पेड प्रोडक्ट पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को ग्रिफॉन (Gryphon) कोडनेम दिया है. हाल ही में ट्विटर ने इसके लिए जॉब लिस्टिंग की है, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

रिपोर्ट्स की मानें, तो ग्रिफॉन पेड या सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म होगा जिसमें एक्सक्लूसिव जानकारियां पढ़ने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे. कंपनी ने ग्रिफॉन के लिए बुधवार को न्यूयॉर्क में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए जॉब भी निकाली. यह पूरी तरह से नयी टीम होगी, जो सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म तैयार करेगी जिसे भविष्य में अन्य टीमों द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा.

आपको बता दें कि बाकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स की तरह ट्विटर भी फिलहाल फ्री सर्विस मुहैया करा रही है. इसके साथ ही, रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए अन्य ब्रांड्स को अपने बड़े यूजर बेस के साथ ऐड शेयर साझा करने के अनुमति दे रही है. उम्मीद की जा रही है कि पेड सब्सक्रिप्शन, ट्विटर को एडवरटाइजिंग और डेटा लाइसेंसिंग के अलावा रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए अन्य स्रोत खोजने में मदद कर सकती है.

Also Read: Facebook की तरह Twitter पर भी आ रहा Emoji

‘द वर्ज’ की रिपोर्ट की मानें, तो यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर पेड ऑफरिंग पर ध्यान दे रही है. साल 2017 में ट्विटर ने यूजर्स को एक सर्वे भेजा और प्रिव्यू भेजा, जिसमें यह बताया गया था कि ट्वीटडेक ऐप की प्रीमियम ऑफरिंग कैसे दिखाई देती है, जिसमें न्यूज अलर्ट और एनालिटिक्स शामिल थीं.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें