रमना : प्रखंड मुख्यालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है़ बुधवार की रात जारी रिपोर्ट के अनुसार छह और लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है़ं इस तरह प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गयी है. बुधवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय थाना के पांच एएसआइ (अफसर) तथा एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
इसके पूर्व भी एक चौकीदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण हुआ था. इन सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमना में डॉ अरुण कुमार की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. इधर चौकीदार के संक्रमित होने के बाद दूसरे दिन भी स्टेट बैंक आफ इंडिया(एसबीआइ) शाखा को सील रखा गया़
विदित हो कि प्रखंड में लगातार कोरोना मरीज की पुष्टि होने से लोगों मे भय और दहशत का माहौल कायम है. कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बन्द कर दी हैं. वही लोगो के घरों में दुबके रहने के कारण सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.
Post by: Pritish Sahay