उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) जल्द उपनिरीक्षक (दरोगा) व समकक्ष के 6000 पदों पर भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है। यूपीपीआरपीबी जल्द ही यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2020 का विज्ञापन जारी करेगा. इस वर्ष के अंत तक यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2020 पूरी कराने का लक्ष्य तय किया गया है.
यह उन युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है जो उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने का सपना संजोए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई भर्ती 2020 के लिए यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट (www.uppbpb.gov.in) के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस यूपी पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है.
नवीनतम अपडेट 10 जुलाई 2020 को : उत्तर प्रदेश पुलिस में करीब 6000 सब इंस्पेक्टर पदों पर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) अगले हफ्ते जारी कर सकता है.
नवीनतम अपडेट 03 मार्च 2020 को : उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द उपनिरीक्षक व समकक्ष के 5623 पदों पर भर्ती परीक्षा कराने के लिए विज्ञापन जारी करेगा। अधिक जानकारी के लिए न्यूज़ पेपर के माध्यम से यूपी पुलिस एसआई वैकेंसी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ें.
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :
विभाग का नाम : पुलिस विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
परीक्षा आयोजक का नाम : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
विज्ञापन संख्या : जल्द होगा जारी
रिक्तियों की कुल संख्या : 6000 पोस्ट्स (लगभग)
नौकरी का प्रकार : यूपी सरकारी नौकरी
आवेदन की तारीख : आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार
आवेदन का तरीका : ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट : www.prpb.gov.in OR www.uppbpb.gov.in
नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस एसआई वैकेंसी 2020 विवरण :
पोस्ट का नाम पदों की संख्या वेतनमान
-
उपनिरीक्षक (दरोगा)/ एसआई (SI) 6000 रु. 9300 – 34,800/- ग्रेड पे रु. 4200/ –
-
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2020 के लिए पत्रता मापदंड :
शैक्षणिक अर्हता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या सरकार द्वारा अनुमोदित किसी भी समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आगामी विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें.
आयु सीमा : इस भर्ती (UP Police SI Bharti 2020) में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की सटीक जानकारी के लिए आगामी विज्ञापन का इन्तजार करें.
राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
यूपीपीआरपीबी चयन प्रक्रिया : इस यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2020 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) के आधार पर किया जायगा.
शारीरिक दक्षता और मापन परीक्षण :
शारीरिक दक्षता पुरुष के लिए महिला के लिए
ऊंचाई (Height) 168 सेमी (160 सेमी केवल एसटी वर्ग के लिए) 152 सेमी। (147 सेमी केवल एसटी वर्ग के लिए)
दौड़ (Race) 4.8 कि.मी. 28 मिनट में। 2.4 कि.मी. 16 मिनट में।
छाती (Chest) 79 सेमी (फुलाने पार 84 सेमी) और 77 सेमी केवल एसटी वर्ग के लिए N/A
आवेदन शुल्क : इस यूपी पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट 2020 में अप्लाई करने के लिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा फीस का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और ई-चालान के माध्यम से करना होगा.
श्रेणी वार परीक्षा शुल्क विवरण निम्न प्रकार है :
परीक्षा शुल्क विवरण
सामान्य / ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों के लिए रु. 400/-
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए रु. 200/-
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2020 के लिए UPPRPB की ऑफिसियल वेबसाइट (www.uppbpb.gov.in) के माध्यम से अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि : जल्द होगा जारी
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : जल्द होगा जारी
लिखित परीक्षा का संभावित तिथि : जल्द होगा जारी