Amitabh Bachchan health Update : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन सभी खबरों को सिरे खारिज किया है जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. महानायक ने खुद ट्वीट कर ऐसी खबरों को झूठा करार दिया है. अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट किया,’ यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार और फर्जी है !!’
.. this news is incorrect , irresponsible , fake and an incorrigible LIE !! https://t.co/uI2xIjMsUU
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 23, 2020
अभिताभ बच्चन (77) अस्पताल में हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह खासा एक्टिव हैं. कुछ देर पहले ही उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ मज़हब तो ये दो हथेलियाँ बताती हैं, जुड़ें तो “पूजा” खुलें तो “दुआ” कहलाती हैं..!’
बता दें कि, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन होम कोरेंटिन में थे लेकिन बाद में उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हाल ही में अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा था, ‘‘वे सभी (अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या) ठीक हैं. उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है. वे पृथक वार्ड में हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हो सकता है कि एक या दो दिन अस्पताल में रहें.”
Also Read: TMKOC: लंबे इंतजार के बाद तारक मेहता शो शुरू, पहले ही एपिसोड में भिड़े से नाराज हुए डॉ. हाथी
सूत्र ने कहा, ‘‘ऐश्वर्या को खांसी थी. वह अब ठीक हैं. ऐश्वर्या और आराध्या को कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहना होगा.’ संक्रमित होने का पता चलने के बाद से अमिताभ बच्चन नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में अपने प्रशंसकों को अवगत करा रहे हैं.
वहीं, रविवार दोपहर से ही सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन की अस्पताल से छुट्टी होने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद एक्टर ने ट्वीट कर कह दिया वह घर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, मेरे पिता और मैं अस्पताल में ही रहेंगे जब तक डॉक्टर कहेंगे. आप सभी प्लीज अपना ध्यान रखें और सभी नियमों का पालन करें’.
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के सभी चार बंगलों – जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स को सेनिटाइजेशन के बाद सील कर दिया गया है. बंगले में काम करने वाले 30 लोगों का COVID-19 टेस्ट कराया गया है, सभी के रिपोर्ट का अभी इंतजार है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी है.
Posted By : Budhmani Minj