विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक विशेषज्ञ का कहना है कि वैक्सीन तलाशने की प्रक्रिया सही दिशा में आगे बढ़ रही है. लेकिन अभी ट्रायल के कई चरण बाकी हैं. इसलिये हमें लगता है कि कोरोना का पहला वैक्सीन हमें अगले साल यानी 2021 में ही मिल पायेगा. दुनिया में वैज्ञानिकों की कई टीमें कोरोना का वैक्सीन बनाने में जुटी है. इसमें से तीन प्रमुख कंपनियां कोरोना वैक्सीन का तीन चरणों में ट्रायल कर चुकी है. अमेरिकी कंपनी मॉर्डना, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक को कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में उम्मीद के मुताबिक कामयाबी मिली है.
Posted By- Suraj Thakur