17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात केंद्रीय विद्यालय में पहली क्लास की 680 सीटों पर होगा एडमिशन

सात केंद्रीय विद्यालय में पहली क्लास की 680 सीटों पर होगा एडमिशन

रांची : केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएम) के स्कूलों में पहली कक्षा से 11वीं तक के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहली कक्षा के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा़ दूसरी व तीसरी कक्षा में उपलब्ध सीटों के आधार पर आवेदन जारी होगा़ वहीं सीबीएसइ, आइसीएसइ और जैक बोर्ड के 10वीं रिजल्ट के बाद 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. एडमिशन में स्कूल के पांच किमी के दायरे में रहनेवाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी.

इसके बाद ही स्कूल से आठ किमी या उससे दूर रहनेवाले विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जायेगा. कक्षा पहली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया केवी की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर होगी़ इसके अलावा वेबसाइट kvsangathanic.in से दाखिला संबंधी जानकारी ले सकेंगे. ये सीटें निर्धारित हैं रांची में मौजूद सात केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के प्रत्येक सेक्शन में 40-40 सीट तय की गयी है. इन सात केवि स्कूलों की पहली कक्षा में कुल 680 सीटों पर विद्यार्थियों को एडमिशन मिलेगा.

ओबीसी अभ्यर्थी को 27 फीसदी का आरक्षणकेंद्रीय विद्यालय में शुरू हुई एडमिशन की प्रक्रिया में ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा. अभिभावक को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में इसकी जानकारी देनी होगी. एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से होगा़ पहली कक्षा के लिए उम्र एक अप्रैल 2020 तक पांच वर्ष से सात वर्ष तय है. सात अगस्त तक नि:शुल्क भर सकेंगे फॉर्मकेंद्रीय विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात अगस्त तक जारी रहेगी. नि:शुल्क फॉर्म भर सकेंगे.

पहली कक्षा में एडमिशन के लिए चिन्हित होनेवाले विद्यार्थियों की पहली सूची 11 अगस्त को स्कूल की वेबसाइट पर जारी होगी़ अभिभावक एक स्कूल में दो बच्चों के लिए एडमिशन का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं अभिभावकों को दो केंद्रीय विद्यालय में आवेदन करने की छूट होगी.11वीं का फॉर्म 30 जुलाई तक रांची के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय में 10वीं पास विद्यार्थी 11वीं एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.

साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के इच्छुक विद्यार्थी को 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्राचार्यों को उपलब्ध सीट के आधार एडमिशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है. स्कूल सेक्शन सीटकेवि हिनू 05 200 केवि नामकुम 02 80 केवि दीपाटोली 03 120 केवि सीसीएल 01 40 केवि सीआरपीएफ 02 80 केवि एचइसी 02 80 केवि पतरातू 02 80

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें