चतरा : हफुआ निवासी ओमप्रकाश सिंह उर्फ संगम सिंह के आत्महत्या के मामले को डीजीपी एमवी राव ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने सीओ के खिलाफ जांच करने का निर्देश डीसी व एसपी को दिया है. मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री व डीजीपी से न्याय की गुहार लगायी है. डीसी दिव्यांशु झा ने ओमप्रकाश सिंह के आत्महत्या मामले में सदर सीओ पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि मृतक की पत्नी अनीमा देवी ने मंगलवार की शाम सदर थाना में सीओ यामुन रविदास के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अनीमा ने सीओ पर काम करने के एवज में दस लाख रुपये लेने का आरोप लगाया गया है. अनीमा ने डीसी व एसपी से अविलंब मामले को जांच कर सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
एसपी ऋषव कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है. मृतक के परिजनों का बयान लिया जायेगा. कहां किससे कितनी देर बात हुई है यह जानकारी ली जा रही है. मामले को वो खुद देख रहे है. जांच निष्पक्ष रूप से की जायेगी. दोषी पाये जाने पर सीओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Post by : Pritish Sahay