लातेहार : मंगलवार को जिले में कोरोना के 19 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें से महुआडांड़ में एक शिक्षक, दो डीलर, दो पुलिस कर्मी व एक रोजगार सेवक शामिल हैं. मनिका प्रखंड मुख्यालय में एक प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व एक एनआरएचएम कर्मी की पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. इसके अलावा चंदवा प्रखंड के रूद गांव में तीन ग्रामीण भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.
शेष आठ संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सभी संक्रमितों को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान स्थित कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर में भेज दिया गया है. सात दिन में मिले 141 संक्रमितजिले में विगत सात दिनों में जिले में 141 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. 14 जुलाई को 26, 15 जुलाई को 17, 16 जुलाई को 17, 17 जुलाई को 30 एवं 18 जुलाई को कुल 21 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
जबकि 19 जुलाई को 11 व 21 जुलाई को 19 कोरोना संक्रमित पाये गये. जिला जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में कुल लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. इसमें अब तक जिले में कुल 231 कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें से 66 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. जिले में वर्तमान में 165 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
Post by : Pritish Sahay