26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना विस्फोट : पूर्वी सिंहभूम में एक सहित राज्य में चार की मौत, प्रदेश में 485 नये पॉजिटिव

पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में विस्फोट हुआ. जिले में एक दिन में सर्वाधिक 84 नये संक्रमित मिले, जिसके बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1074 हो गयी है

रांची/जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में विस्फोट हुआ. जिले में एक दिन में सर्वाधिक 84 नये संक्रमित मिले, जिसके बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1074 हो गयी है. नये संक्रमितों में 23 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. इससे पहले मंगलवार को 69 पॉजिटिव की पहचान हुई थी. नये 84 संक्रमितों में 16 महिलाएं हैं, जबकि 27 की ट्रैवल हिस्ट्री है. बुधवार को 29 मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 516 पहुंच गयी है. वहीं, राज्य में बुधवार को मिले 485 नये संक्रमितों में रांची के विधायक सह पूर्व मंत्री सीपी सिंह भी शामिल हैं. झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 6728 पहुंच गयी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को भी राज्य में चार संक्रमितों की मौत हुई. इनमें दो की मौत कोडरमा और एक की रांची व एक की जमशेदपुर में हुई है.

राज्य में संक्रमण से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 65 है. राज्य में अब तक 3048 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल कुल 3616 एक्टिव केस हैं. वहीं, बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले में 18 और सरायकेला-खरसावां जिले में 14 कोरोना संक्रमित मिले. पूर्वी सिंहभूम जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को कदमा उलियान के 47 वर्षीय गाड़ी चालक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. चालक को सांस अौर निमोनिया की शिकायत के बाद 20 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

21 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी अौर 22 जुलाई को दिन में मौत हो गयी. मृत चालक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है अौर उलियान में किराये के घर में रहता था. उसकी पत्नी व बच्चे गांव (नानी घर) गये हुए हैं. मृतक के रिश्तेदार ने जिला प्रशासन को सूचना दी कि परिवार वालों के आने के बाद गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

पश्चिमी सिंहभूम में सात पुलिसकर्मी भी संक़मित : पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को 18 कोरोना संक्रमित मिले. जिसमें दो पदाधिकारी, डीसी कार्यालय के दो कर्मी, डीडीसी आवास के दो कर्मचारी, एक सिविल कोर्ट कर्मी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के दो हाउस गार्ड, पुलिस लाइन चाईबासा के सात जवान समेत चक्रधरपुर की एक एएनएम व एक अन्य महिला शामिल हैं.

सरायकेला में 14 कोरोना संक्रमित मिले : सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को 14 संक्रमित मिले. इसमें सरायकेला से चार, गम्हरिया से दो, आदित्यपुर से दो, राजनगर से एक व खरसावां से एक सहित अन्य और चार मरीज शामिल हैं. डीसी ए दोड्डे ने बताया कि बुधवार को मिले संक्रमित मरीजों को टीएमएच कोविड केयर सेंटर व सरायकेला सदर अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

रिम्स के दो सीनियर व छह जूनियर डॉक्टर संक्रमित : रांची में बुधवार को रिम्स के दो सीनियर व छह जूनियर डॉक्टर भी संक्रमित पाये गये हैं. सीनियर में सर्जरी व आर्थोपेडिक्स के एक-एक डॉक्टर शामिल है. वहीं जूनियर में एक सर्जरी, एक न्यूरो सर्जरी, एक स्त्री विभाग से व तीन इंटर्न शामिल हैं. वहीं इटकी आरोग्यशाला में एक स्टाफ भी संक्रमित मिला है. इस कारण गुरुवार को इटकी में कोरोना की जांच प्रभावित हो सकती है

बुधवार को कहां से कितने संक्रमित मिले : रांची से 125, पू सिंहभूम से 84, पलामू से 65, गढ़वा से 43, बोकारो से 11, चतरा से दो, देवघर से 26, धनबाद से सात, दुमका से दो, गिरिडीह से 18, गोड्डा से 16, गुमला से 29, हजारीबाग से 14, लोहरदगा से सात, रामगढ़ से 12, साहिबगंज से 17, जामताड़ा और कोडरमा से तीन- तीन और सरायकेला से एक मिले हैं. बुधवार को 106 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इनमें बोकारो से 29, पू सिंहभूम से 18, गिरिडीह से 22, गुमला से पांच, खूंटी से एक, कोडरमा से तीन, सरायकेला से पांच, प सिंहभूम से 23 संक्रमित शामिल हैं.

संक्रमितों की वृद्धि दर 5.56 प्रतिशत हुई : झारखंड में संक्रमितों की वृद्धि दर काफी बढ़ गयी है. इस समय यह दर 5.56 प्रतिशत है. जबकि पूरे देश मे यह दर 3.53 प्रतिशत है. मरीजों के दोगुना होने की दर 12.82 दिन हो गया है. रिकवरी रेट भी 45.60 प्रतिशत हो गया है. मृत्यु दर 0.95 प्रतिशत हो गयी है.

5376 सैंपल की हुई जांच : झारखंड में बुधवार को 5890 सैंपल लिये गये. इनमें 5376 सैंपल की जांच हो चुकी है. अबतक राज्य में दो लाख 46 हजार 522 सैंपल लिये गये हैं. इसमें दो लाख 36 हजार 438 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 10 हजार 84 सैंपल हैं.

अबतक जो राजनीतिक लोग संक्रमित हुए हैं : पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो, पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता, पूर्व विधायक राजा राजेंद्र प्रताप देव भी संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, मंत्री मिथिलेश ठाकुर स्वस्थ होकर मंगलवार को घर जा चुके हैं.

पूर्व मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह को भी कोरोना राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6728 हुई, अबतक 3048 हुए स्वस्थ सीपी सिंह रिम्स में भर्ती झारखंड के पूर्व मंत्री व रांची के विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसकी सूचना उन्होंने खुद अपने ट्विटर के माध्यम से बुधवार को दी है. श्री सिंह ने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. उन्हें बुधवार शाम 6.30 बजे रिम्स कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. राज्य में एक दिन बीच कर बाजार खोलने पर हो रहा विचार रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है.

इसे देखते हुए बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की स्थिति पर चर्चा की. चर्चा के बाद सभी मंत्रियों ने एक मत से इस मुद्दे पर फैसला लेने के लिए सीएम को अधिकृत कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों के संग बैठक में भीड़ कम करने के लिए सबने सहमति जतायी. भीड़ के लिए दुकानों को जिम्मेवार माना गया है. अब सरकार हर अल्टरनेट डे पर दुकान खोलने के मुद्दे पर विचार कर रही है.

वहीं भीड़ कम करने के लिए अॉटो परिचालन को एक बार फिर से बंद करने पर विचार हो रहा है. बाजारों को अल्टरनेट डे पर खोलने के मुद्दे पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीम ने मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भी सौंप दी है. अब अंतिम रूप से फैसला मुख्यमंत्री को लेना है. बैठक में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के तरीके पर भी विचार-विमर्श किया गया. अधिकतर मंत्रियों ने लॉकडाउन में सख्ती करने की बात कही.

हालांकि, राज्य के आर्थिक हालात पर भी चर्चा की गयी. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का कहना था कि लॉकडाउन में सख्ती से एक बार फिर राज्य की आर्थिक गतिविधि ठप हो सकती है. वहीं, चंपई सोरेन का कहना था कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाये. खासकर सोशल डिस्टैंसिंग का. ऐसा कोई आयोजन न हो, जिसमें भीड़ जुटती है, तभी इस पर नियंत्रण किया जा सकता है.

इसी तरह कुछ मंत्रियों ने लॉकडाउन में सख्ती किये जाने पर मजदूरों को काम मिलने में समस्या की बात भी उठायी. लगभग आधे घंटे तक इस मुद्दे पर मंत्रियों ने चर्चा की. अंत में लॉकडाउन में सख्ती करने का फैसला सीएम पर छोड़ दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन सख्त किये जाने के मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक के बाद चर्चा हुई. अभी 31 जुलाई तक है लॉकडाउन : गौरतलब है कि वर्तमान लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें