पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम मॉनसूनी बौछारों के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है
दिल्ली में बारिश की वजह से गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है, आज भी दिल्ली में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही साथ उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना नजर आ रही है.
झारखंड के रांची जिले में बारिश शुरू हो गयी है, कल भी झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गयी है. कल का अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है
दिल्ली, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, विदर्भ और तेलंगाना के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगहों पर तेज़ वर्षा हो सकती है
झारखंड के लोहरदगा जिले में आज रात हल्की बारिश होने की संभावना जताई गयी है, जबकि अगर हम गुमला जिले की बात करें तो वहां का मौसम समान्य रहेगा लेकिन बादल छाए रहने की उम्मीद है